देवरिया मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत देवरिया सदर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर पर मतदान में भागीदारी बढ़ाने हेतु नुक्कड़ नाटक, मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बिना किसी भय, प्रलोभन या दबाव के अपने मताधिकार के प्रयोग का संदेश दिया।
विकास खण्ड रामपुर कारखाना के प्रा0वि0 भीखमपुर, कम्पोजिट स्कूल पंसरही, कम्पोजिट स्कूल बनरहा, प्रा0वि0चकदहा बलुअना, प्रा0वि0बरियारपुर प्रथम, प्रा0वि0डिघवा, उ0प्रा0वि0हिरन्दापुर एवं उ0प्रा0 वि0सिरसिया नं0 1 में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक नसरुद्दीन खान ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हम सबको वोट रूपी भागीदारी अवश्य करनी चाहिए। कार्यक्रम की संयोजक कंचनलता मिश्रा ने बच्चों द्वारा दफ़्तियों पर स्लोगन भी तैयार करवाए जिसे उन्हें अपने घरों के सामने टांगने की अपील की। कार्यक्रम की सह-संयोजक राधा त्रिपाठी ने मेहंदी प्रतियोगिता और रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं में पुरस्कार वितरण कर उनका उत्साह वर्धन किया। शशांक मिश्र के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ उन्होंने युवा मतदाताओं से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु अनुरोध किया। कार्यक्रम में बूथ के बी0एल0ओ0 ईशू अली अंसारी, अध्यापक वागीश दत्त मिश्र, शबाना परवीन, ऋतू मिश्रा, नूतन तिवारी, निधि विश्वकर्मा, मनीषा कुशवाहा, सुभावती कुशवाहा, कहकशा तसनीम के साथ ग्राम प्रधान सब्रे आलम, बुजुर्ग मतदाता ईशा अली, तारीख़ अंसारी, मक़बूल अंसारी, उपस्थित रहे।
भटनी विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा प्राथमिक़ विद्यालय बभनौली कला में शिक्षकों तथा छात्रों ने शनिवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाली। रैली में छात्रों ने ग्रामीणों को एक जून को मतदाता करने की अपील की। सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, लोकतंत्र का बढ़ाओ मान…भैया भाभी, चाचा चाची सब करो मतदान, जैसे नारे लगाते हुए छात्रों ने ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान शिक्षकों तथा बीएलओ ने लोगों से मतदान मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाध्यापक चंद्र भूषण मिश्र ने कहा कि एक जून को लोक तंत्र को मजबूत करने लिए अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। स्वयं मतदान करने के साथ ही अपने आस पास के लोगों को प्रेरित करना भी एक बड़ी जिम्मेदारी है। इस दौरान शशि किरण, शिवप्रकाश कुशवाहा, नीलम यादव, इंदु यादव, जैतून निशा, पूजा तिवारी, दिनेश कुमार , राकेश तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।
गौरी बाजार विकास खंड में कंपोजिट विद्यालय बनसहिया, बनकटा में उच्च प्राथमिक विद्यालय छपरा बुजुर्ग, भागलपुर में प्राथमिक विद्यालय टिकर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर ग्रामवासियों को एक जून को मतदान हेतु प्रेरित किया गया।