Deoria News: 3 जून को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सलेमपुर तहसील में आयोजित होगा संपूर्ण समाधान दिवस

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 3 जून को प्रातः दस बजे से अपराह्न 2 बजे तक सलेमपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होगा। समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी जन समस्याओं का निस्तारण करने के लिए तहसील में उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए कैंप का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें मेडिकल बोर्ड द्वारा सम्यक जांच के बाद मौके पर ही दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड जनरेट कर प्रदान किया जाएगा। जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों से इस विशेष कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाने का अनुरोध किया।

लार ब्लॉक के पिंडी में आयोजित होगा डीएम की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि लार ब्लाक के ग्राम पंचायत पिंडी में 3 जून को प्रातः आठ बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान ग्राम पंचायत पिंडी में विभिन्न शासकीय योजनाओं की प्रगति परखी जाएगी एवं आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चौपाल के दौरान जन आरोग्य मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आयुष्मान कार्ड आदि बनाए जाएंगे। कृषि संयंत्र, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, पेयजल, ग्राम पंचायत में स्वच्छता, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, राशन कार्ड, गरीब युवतियों के विवाह, पोषाहार एवं कौशल विकास से जुड़े विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को जागरूक किया जाएगा एवं उनके समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। सीडीओ ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×