Deoria news: डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को देर सायं जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त जनपदीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।


समीक्षा में परिवार सर्वेक्षण में जनपद देवरिया का प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान पाया गया। विकास खण्ड लार, देवरिया एवं बरहज के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को परिवार सर्वेक्षण कार्यों में तेजी लाने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया तथा अवशेष बचे परिवार सर्वेक्षण का कार्य 15 दिवस के अन्दर पूर्ण कराने हेतु सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया। डीबीटी योजना में कुल 155522 बच्चों के अभिभाव के खातों धनराशि शासन स्तर से प्रेषित कर दी गयी है। शेष 3059 नाट सीडेड एवं 3788 आधार जिनका अप्राप्त है, को एक सप्ताह के अन्दर पेंडिंग कार्य को पूर्ण करने हेतु जिलाधिकारी ने सभी खड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया। पुनर्निमाण हेतु भवनों के निर्माण के लिए नामित कार्यदायी संस्था यू०पी०स्टेट कन्स्ट्रक्शन एण्ड इन्फास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कार्पोशन देवरिया को अनारम्भ 21 भवनों को तत्काल ले आउट कराने हेतु निर्देशित किया तथा 40 ले-आउट एवं 15 नींव स्तर के भवनों को 25 प्रतिशत से ऊपर निर्माण करने हेतु निर्देशित किया।


खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत 25 नए अतिरिक्त कक्षा- पुनर्निमार्ण हेतु 93 प्राथमिक विद्यालय, 07 उच्च प्राथमिक का स्थलीय सत्यापन आख्या उपलब्ध करा दी गयी है जिसके आधार पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों का बाधित वेतन को अवमुक्त करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा अनुमति प्रदान की गयी। वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्पिल ओवर से प्राप्त धनराशि से कुल 18 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का निर्माण कार्य में 10 अतिरिक्त कक्षा कक्ष 25 प्रतिशत् एवं 6 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष 5o प्रतिशत् एवं 02 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष अनारम्भ पाये गये। अनारम्भ अतिरिक्त कक्षा-कक्ष को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कार्य प्रारम्भ कराने हेतु निर्देशित किया गया।


जिलाधिकारी ने निर्माण हो रहे अतिरिक्त कक्षा-कक्ष / नवीन प्राथमिक विद्यालयों के गुणवत्ता एवं तकनीकी जाँच हेतु विकास खण्डों में कार्यरत अवर अभियंता से जाँच कराने हेतु समिति गठित करने हेतु निर्देशित किया। अविद्युतीकृत परिषदीय विद्यालयों में 40 मीटर से दूर वाले 13 विद्यालयों का विद्युत संयोजन हेतु आगणन को सम्बन्धित विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। बच्चों का अवशेष आधार कार्ड 372 पाये जाने की दशा में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर शेष बच्चों का आधार नामांकन कराने हेतु निर्देशित किया गया। प्रत्येक कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में आई०पी० सी०सी०टी०वी० कैमरा आडियो के साथ लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×