Deoria news ज्योतिष कार्यालय देवरही मंदिर पे शंख बाबा जी के द्वारा किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस

देवरिया के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य शंख बाबा के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया है जिसमें ज्योतिष को लेकर जो तमाम भ्रांतियां फैलाई जाती हैं उसके बारे में शंख बाबा ने सही जानकारी दी । मीडिया से बातचीत करते हुए शंख बाबा ने बताया मंगला मंगली को लेकर लोगों में टीवी यूट्यूब सोशल मीडिया के जरिए अंधविश्वास फैला हुआ है मंगला मांगलिक दोष को लेकर कुछ लोगों के द्वारा के भ्रमित किया गया है इस मांगलिक दोष का प्रभाव होता तो है गहराई से समझना जरूरी है ।


पत्रकारों से बात करते हुए शंख बाबा ने कहा मेरा 15 साल का अनुभव रहा है ।
मेरे द्वारा भी देवरही मंदिर स्थित शंख बाबा ज्योतिष कार्यालय पर भारतीय विधि से पंचांग द्वारा प्रमाणित रुप से हस्तलिखित कुंडली निर्माण एवं कुंडली परामर्श दिया जाता है उन्होंने बताया विशेष रूप से रोजगार स्वास्थ्य संतान प्राप्ति विवाह संबंध रत्नधारण संबंधित आदि परामर्श दिया जाता है अगर कोई व्यक्ति फोन के माध्यम से भी हम से संपर्क करना चाहे तो कर सकता है मेरा मोबाइल नंबर है 9670629110/ 7007829679

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×