इन दिनो देवरिया जनपद के ग्रामीण महिलाओं से समूह लोन पशु बीमा के नाम पर हो रही है ठगी, इस तरह से रहे सावधान नहीं तो आप ठगी का हो सकते हैं शिकार
ऑनलाइन ठगी के बाद अब समूह पशु बीमा लोन के नाम पर ऑफलाइन इस तरीके से हो रही है ठगी जिसको लेकर अभी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं जागरूक नहीं हुई है जिस वजह से बड़े पैमाने पर ग्रामीण महिलाओं को टारगेट कर फ्रॉड महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं यह पूरा मामला देवरिया जनपद के रुद्रपुर थाना क्षेत्र का है जहा भारोहिय व मठिया गांव की महिलाओं को ठगो ने अपना शिकार बनाया है सातिराना तरीके से ग्रामीण महिलाओं को अपने झांसे में लेकर मोटी रकम लेकर फरार हो गए हैं महिलाओं का कहना है कि पशु बीमा लोन के नाम पर हम लोगों के साथ ठगी हुई है महिलाओं ने बताई की बीमा कंपनी के नाम पर दो लोग गांव में आए पशु बीमा लोन और समूह के नाम पर महिलाओं को एकत्रित कर महिलाओं को अपनी झांसे में लेकर यह बतलाया कि अगर आप 18 सो रुपए में एक बीमा लेती है तो आपको आपकी जानवर के मर जाने के बाद ₹50000 से ज्यादा की बीमा राशि मिलेगी चाहे आप किसी भी जानवर पर बीमा करवाए बकरी
भेड़, सूअर, गाय, भैंस, इसके बाद ग्रामीण महिलाएं झांसे में आ गई और उनके कहे अनुसार समूह बनाकर महिलाओं ने 1800 रुपए प्रति महिला एकत्रित कर उनको दे दी और महिलाओं से ठगो ने बताया कि आपका यह पैसा शाम तक आपके खाते में चला आएगा लेकिन तीन हफ्ते बीत जाने के बाद भी महिलाओं के खाते में पैसा नहीं आया वहीं रुद्रपुर के बजरंगपुर चौराहे पर अपना कार्यालय बनाए थे जहां महिलाओं से उनका सिग्नेचर कराया और गांव भेज दिया वहीं अब महिला फर्जी बीमा कंपनी के कार्यालय पर जब दोबारा पहुंची तो कार्यालय बंद मिला इसके बाद अब ग्रामीण महिला काफी परेशान हो गई वहीं महिलाओं से यह ठगी का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है,
जहां एक तरफ पढ़े-लिखे लोगों को भी ऑनलाइन ठगी का शिकार बना दे रहे हैं ठग, ऑनलाइन कहीं दूर बैठे फोन कॉल के जरिए बीमा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, लॉटरी, के नाम पर तो कभी नौकरी के नाम पर कभी होमवर्क के नाम पर ठगी कर रहे हैं लेकिन धीरे-धीरे लोग जागरुक हो गए हैं जिस वजह से अब कम ऑनलाइन ठगी का शिकार बन रहे हैं, वहीं अब चोरों ने ठगी करने का नया तरीका अपना लिए है अब उनका ग्रामीण महिला शिकार हो रही है,
इस तरह की ठगी से बचने के लिए आप किसी तरह की बीमा करनी हो तो अपने नजदीकी बैंक या आप जिनको जानती है और पहचानते हैं उसे बीमा एजेंट पोस्ट ऑफिस LIC ऑफिस में जाकर ही करवाए नहीं तो आप भी ठगी की शिकार हो सकते हैं