Deoria News: देवरिया में हुई झमाझम बारिश किसानों के चेहरे पर आई खुशहाली

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए किसान मांग कर रहे थे लेकिन झमाझम बारिश आने से अब किसानों के चेहरे पर खुशहाली लौट गई है

लंबे समय से बारिश नहीं होने से धान की फसल खेत में ही सूख रही थी क्योंकि इस समय किसानों की धान की फसल को ज्यादा पानी की आवश्यकता थी वहीं बारिश नहीं होने से किसान काफी परेशान थे कुछ किसान ऐसे थे कि महंगे डीजल से वह अपनी खेत की सिंचाई नहीं कर पा रहे थे लेकिन आज रात हुई झमाझम बारिश से किसान काफी खुश है वहीं कुछ किसानों का कहना है कि अभी बारिश बहुत तेज नहीं हो रही है जिस वजह से खेत में पानी नहीं लगा है अगर बारिश तेज होती है तो खेत में पानी लगेगा हम किसानों के लिए और ही फायदेमंद होगा

वही मक्का की फसल में पानी ना होने से काफी प्रभावित हो रहा था और जनपद में गर्मी से बेहाल लोग हो गए थे उमस भरी गर्मी में लोग काफी परेशान हो रहे थे वही बात करें विद्युत सप्लाई की तो अघोषित विद्युत कटौती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है वही बरसात एक तरफ किसानों के लिए फायदेमंद है दूसरी तरफ जो सड़क गड्ढे हैं राहगीरों के लिए जानलेवा बन गया है जिले के कई ऐसे सड़क है जो काफिर जर्जर स्थिति में है और वह बारिश जब भी होता है उसमें पानी लग जाता है और राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है

यह बारिश एक तरफ फायदेमंद है तो दूसरी तरफ राहगीरों के लिए नुकसानदायक भी हो रही है क्योंकि जिले में आज भी कई सड़क जर्जर हो गई है और सरकारी अफसर की राह देख रही है कि सड़क कब बनेगी

AD4A