deoria news: देवरिया जनपद में हुई दिल दहला देने वाली घटना हाई टेंशन करंट लगने से दो कांवरियों की हुई मौत

देवरिया जनपद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसने भी सुना आंखों से निकला आंसू एक साथ दो लोगों की गई जिंदगी आपको बता दें कि देवरिया जनपद में कांवर यात्रा में शामिल दो लोगों को हाई टेंशन तार के चपेट में आने की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी,

इस समय सावन का पवित्र महीना चल रहा है और लोग डीजे भक्ति गानों के साथ झूमते हुए शिव मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक कर रहे हैं वहीं जलाभिषेक करने के लिए कुछ लोग डीजे लेकर कर सरयू नदी से पवित्र जल भरने जा रहे थे मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली पर अधिक हाइट में डीजे साउंड बांध रखे थे डीजे के धुन पर गाते झूमती कांवरिया बिनौवापूरी गांव के समीप हाई टेंशन लाइन के चपेट में आगए जिसमें दो कांवरियों की मौत हो गई कई कांवरिया झुलस गए

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मदनपुर उपनगर के रहने वाले कुछ युवक सरयू नदी में जल भरने के लिए जा रहे थे सोमवार को उन्हें महेंद्रनाथ मंदिर और दुर्गेश्वरनाथ मंदिर रुद्रपुर में जल अभिषेक करना था रात्रि करीब 2:00 बजे बरहज के बिनोवापुरी गांव के समीप पहुंचे थे डीजे हाईटेंशन तरसे साट गया जिसके बाद अचानक डीजे में आग लग गई और इसके चपेट में आए कुछ कांवरिया झुलस गए गंभीर रूप से झील से कावरियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दो कांवरियों की मौत हो गई मौत के खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×