Deoria News: देवरिया रेलवे स्टेशन पर मिला एक करोड़ 26 लाख का सोना प्रशासन के उड़े होश

देवरिया जनपद के रेलवे स्टेशन पर मिलाप एक करोड़ 26 लाख रुपए का सोना मंगलवार की दोपहर देवरिया रेलवे स्टेशन पर अचानक प्रशासनिक अधिकारियों का भीड़ देखकर यात्री अनहोनी का अनुमान लगा रहे थे लेकिन राजवंश खुफिया निदेशालय की टीम ने कुछ ऐसा किया कि स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों के होश उड़ गए जब एक महिला व पुरुष को जांच किया गया सोने का 17 बिस्किट मिला जिसका टोटल वजन 2 किलो 100 ग्राम था यह देखकर यात्री भौचक्का रह गया मिली जानकारी के अनुसार सोने की बिस्किट लेकर पश्चिम बंगाल से कटिहार अमृतसर जा रहे थे तस्कर अमरपाली एक्सप्रेस ट्रेन से जब वह देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर उतरे तभी राजवंश खुफिया की टीम ने उन्हें पकड़ लिया ,

राजवंश खुफिया निदेशालय के को यह सूचना मिली थी कि गोरखपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सोने की तस्करी हो रही है जिसके बाद राजवंश खुफिया निदेशालय की टीम देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर कई दिनों से डेरा जमाई हुई थी मंगलवार की दोपहर अमरपाली एक्सप्रेस ट्रेन देवरिया रेलवे स्टेशन पर पहुंची प्लेटफार्म नंबर 1 पार्सल कार्यालय के पास महिला व पुरुष उतरते तेजी से जाने लगे जब वह राजवंश निदेशालय के टीम उन्हें रोककर तलाशी ली तो उनके कमर में कपड़े से बांधकर 17 सोने के बिस्किट मिला जिसकी बाजार कीमत की बात की जाए तो एक करोड़ 26 लाख रुपए बताई जा रही है पकड़े गए आरोपी अमित कुमार वर्मा पुत्र विनय वर्मा और नेहा वर्मा पुत्री विजय वर्मा राजवंश खुफिया निदेशालय की टीम ने दोनों को अपने साथ लेकर गोरखपुर चली गई है यह पूरी कार्रवाई सीआरपीएफ और आरपीएफ के साथ मिलकर किया गया

AD4A