Deoria News: फ्लिपकार्ट की वजह से पकड़ा गया देवरिया में प्रेमिका का हत्यारा Girlfriend’s killer

देवरिया जनपद में कुछ दिन पहले मिला अज्ञात
शव की पुलिस ने हत्या के आरोपी प्रेमी को फ्लिपकार्ट की वजह से गिरफ्तार कर लिया है क्या है पूरा माजरा विस्तार से जाने ।

कुछ महीने पहले देवरिया जनपद के भलुअनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरौली करायल शुक्ला जोगिया मार्ग तिराहे नहर पुल के पास खेत में 30,09,2023 को एक अज्ञात महिला का शव दो हिस्सों में देवरिया पुलिस को मिली हुई थी देवरिया पुलिस ट्रॉली बैग और गद्दा में लपेटा हुआ शव था पुलिस स्थानीय लोगों से पहचान कराई लेकिन तत्काल नहीं हो पाया वहीं मौके पर छानबीन में पुलिस को एक फ्लिपकार्ट का पर्ची मिला इसके बाद पुलिस पर्ची को लेकर जांच करने लगी पर्ची की वजह से महिला की पहचान हुई और यह पता चला कि इस महिला का कातिल कौन है।

महिला का प्रेमी ही निकला हत्यारा

भलुअनी थाना में मुकदमा दर्ज कर हत्या रोपी की तलाश में भलुअनी थाना की पुलिस जुटी हुई थी हत्या रोपी युवक को पुलिस ने गोरखपुर से गिरफ्तार किया इसके बाद पूरे मामले की खुलासा हुआ। गिरफ्तार हुआ प्रेमी हत्या के आरोपी मुन्ना कुमार निषाद पुत्र स्वर्गीय जवाहर निषाद निवासी पैना थाना बरहज जनपद देवरिया का रहने वाला है वहीं मृतक महिला की पहचान खुशबू सिंह पुत्री रमेश सिंह निवासी पैना थाना बरहज जनपद देवरिया के रूप में हुई।

प्रेमिका की हत्या रोपी गिरफ्तार मुन्ना ने बताया कि खुशबू सिंह उसके गांव की ही रहने वाली है जो वर्ष 2016 में किसी व्यक्ति के साथ कोर्ट मैरिज की थी तथा मार्च 2022 में उसे व्यक्ति से तलाक हो गया था दुबई में रहता था खुशबू से फोन से बातचीत के दौरान दुबई से दिसंबर 2022 में जनपद गोरखपुर में आकर किराए के मकान में रहता था जहां पर खुशबू युवक के साथ में दिसंबर 2022 से रह रही थी इसी दौरान वह गर्भवती हो गई थी गिरफ्तार युवक ने बताया कि मैं बच्चा गिराने हेतु कह रहा था लेकिन खुशबू नहीं मान रही थी सितंबर 2023 में इसी बात को लेकर कहां सुनी के दौरान मेरे द्वारा उसे धक्का दे दिया गया और वह गिर गई जिससे उसके सिर पर चोट लगी और वह बेहोश हो गई मेरे द्वारा उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई तथा घर की बाथरूम में ही उसे दो हिस्सों में काटकर अलग कर दिया तथा उसके बाद शव को गद्दा और रजाई लपेट करी शव को बड़ी अटैची में रखकर मकान मालिक से घर खाली करने की बात कह कर वहां से लेकर चलाया अपने घर पैना जाते वक्त मेरे द्वारा शव को रास्ते में ही फेंक दिया उसका आधार कार्ड और चाकू जिससे मैं उसके शरीर को अलग अलग किया था वह गोरखपुर से आते वक्त रास्ते में बोहाबार पुल से राप्ती नदी में फेंक दिया था गिरफ्तार हुआ मुन्ना निषाद ने पुलिस को बताया।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि जिस समय महिला की शव मिली थी इस समय एक फ्लिपकार्ट की रसीद प्राप्त हुई थी उसे रसीद के आधार पर यह पता लगाया गया की महिला कहां की है और रसीद किसकी है जिसके बारे में पता चला तो पहचान बरहज थाना क्षेत्र की पैना गांव का मिला उसके बाद पुलिस की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने में लग गई हत्या रूपी को गिरफ्तार करने वाले टीम को गोरखपुर आईजी के द्वारा ₹50000 का नगद इनाम भी दिया गया है ।

AD4A