deoria News: सीडीओ ने ग्राम पंचायत निबही मे बनाये जा रहे अन्न्पूर्णा भवन का किया निरीक्षण

देवरिया 02 सितंबर। मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य की एरिया ऑफिसर एप के माध्यम से निरीक्षण किये जाने हेतु विकास खण्ड रूद्रपुर के ग्राम पंचायत निबही मे बनाये जा रहे अन्नपूर्णा भवन का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय कार्यक्रम अधिकारी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ग्राम रोजगार सेवक एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।


ग्राम पंचायत निबही में बनाये जा रहे अन्नपूर्णा भवन पर निरीक्षण के समय कार्य बन्द पाया गया जिसपर कार्यक्रम अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक को निर्देश दिये गये कि कार्य को प्रारम्भ करायें एवं 15 सितम्बर 2023 तक प्राक्कलन में लिए गये समस्त कार्य को पूर्ण करायें। साथ ही खण्ड विकास अधिकारी रुद्रपुर को निर्देश दिये गये कि एक अन्य ग्राम पंचायत इश्वरपुरा में चयनित अन्न्पूर्णा भवन पर भी तेजी से कार्य कराते हुए मानक के अनुरूपक कार्य को पूर्ण करायें।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×