Deoria News: सीडीओ ने की सोशल आडिट के दौरान पाये गये प्रकरणों की विकास खण्डवार समीक्षा

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोशल आडिट की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से की, जिसमें वित्तीय वर्ष 2019-20, 2021-22 व 2022-23 में किये गये सोशल आडिट के दौरान पाये गये प्रकरणों की समीक्षा विकास खण्डवार किया गया है। समीक्षा में सभी विकास खण्डों में कुल 173 वित्तीय अनियमितता एवं 268 वित्तीय विचलन से सम्बंधित निस्तारण हेतु प्रकरण लम्बित पाया गया।


मुख्य विकास अधिकारी ने इस सप्ताह कोई भी प्रगति न होने के सम्बन्ध समस्त खण्ड विकास अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी को कठोर चेतावनी निर्गत करने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शतप्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें। वित्तीय अनियमितता प्रकरण पर केवल विकास खण्ड गौरीबाजार द्वारा पर इस सप्ताह प्रगति की गयी, वित्तीय अनियमितता एवं वित्तीय विचलन के प्रकरण पर प्रगति न होने पर समस्त अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी का माह अगस्त का मानदेय अदेय के निर्देश उन्होंने दिया। खण्ड विकास अधिकारी/कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को एक सप्ताह में शतप्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करते हुए वेब साईट पर अपलोड करने हेतु निर्देश दिया एवं वित्तीय विचलन के लम्बित प्रकरणों को शीघ्रातिशीघ्र नियमानुसार निस्तारित कर आगामी बैठक के पूर्व साक्ष्यों सहित निस्तारण आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध अनुशासनिक/विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी |


पूर्ण विवरण में उन्होंने बताया है कि ब्लाक बैतालपुर में 20 वित्तीय अनियमितता एवं 18 वित्तीय विचलन, ब्लाक बनकटा में 18 वित्तीय अनियमितता एवं 18 वित्तीय विचलन, बरहज में 3 वित्तीय अनियमितता एवं 1 वित्तीय विचलन, ब्लाक भागलपुर में 6 वित्तीय अनियमितता एवं 7 वित्तीय विचलन, ब्लाक भलुअनी में 5 वित्तीय अनियमितता एवं 13 वित्तीय विचलन, ब्लाक भटनी में 17 वित्तीय अनियमितता एवं 16 वित्तीय विचलन, ब्लाक भाटपाररानी में 18 वित्तीय अनियमितता एवं 22 वित्तीय विचलन, देवरिया सदर में 14 वित्तीय अनियमितता एवं 32 वित्तीय विचलन, ब्लाक देसही देवरिया में 8 वित्तीय अनियमितता एवं 3 वित्तीय विचलन, ब्लाक गौरी बाजार में 4 वित्तीय अनियमितता एवं 37 वित्तीय विचलन, ब्लाक लार में 26 वित्तीय अनियमितता एवं 27 वित्तीय विचलन, ब्लाक पथरदेवा में 11 वित्तीय अनियमितता एवं 26 वित्तीय विचलन, ब्लाक रामपुर कारखाना में 3 वित्तीय अनियमितता एवं 6 वित्तीय विचलन, ब्लाक रुद्रपुर में 4 वित्तीय अनियमितता एवं 12 वित्तीय विचलन, ब्लाक सलेमपुर में 12 वित्तीय अनियमितता एवं 25 वित्तीय विचलन तथा ब्लाक तरकुलवा में 4 वित्तीय अनियमितता एवं 5 वित्तीय विचलन लम्बित पाये गये।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×