देवरिया जनपद में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर पुलिस के आला अधिकारी भी काफी हैरान है प्रेम विवाह के चार साल बाद पति ने पत्नी की कर दी हत्या ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक पति ने अपनी पत्नी के इसलिए हत्या कर दी छठ पूजा के लिए पत्नी ने पति से पैसा मांगी पत्नी के पैसा मांगने से इतना गुस्साया पति ने निर्मम तरीके से कर दिया हत्या मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हत्या कर ट्रैक्टर पर शव को लेकर कई घंटे तक घुमाता रहा पुलिस को नहीं थी जानकारी प्रेम विवाह कर हैवान बना
पति के इस कारनामो से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है एक पति प्रेम विवाह कर अपने पत्नी को छठ पूजा के लिए पैसा मांगने पर कैसे हत्या कर दिया ।
यह पूरा मामला देवरिया जनपद के सरौली थाना क्षेत्र के सिकई परसिया गांव काहे जहां आलोक उर्फ विपिन सिंह गांव में ही ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था इसी बीच पत्नी छठ पूजा के लिए ₹3000 मांगने लगी इस बात को लेकर पति को इतना गुस्साया की पत्नी के साथ मारपीट करने लगा और पत्नी की हत्या कर दिया हत्या कर पत्नी की शव ट्रैक्टर में बांधकर 2 घंटे तक खेत की जुताई की उसके बाद हर खोलकर घर से टोली लेकर गया और शव को ट्रोली पर अकेले लादर कर कुशीनगर के एक जंगल में शव को फेंक दिया औरसे फरार हो गया ।
घटना की जानकारी किसी तरह से पुलिस को मिली पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन में जुटी लेकिन ग्रामीण इस मामले में कुछ बताने से इनकार कर दिए इसके बाद पुलिस ने विपिन सिंह को गिरफ्तार कर उसके निशान देही पर मृतक महिला का शव कुशीनगर के एक जंगल से बरामद किया,
बताया यह भी जा रहा है कि विपिन सिंह खुशबू से बहुत प्यार करता था घर वालों के मर्जी के बिना दोनों ने प्रेम विवाह किया और देवरिया में भाड़े के मकान लेकर रहते थे आखिर ऐसा क्या हो गया कि दोनों में इतना खटास आ गया मात्र पैसा मांगने को लेकर अपनी पत्नी की क्यों हत्या किया, कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि विपिन सिंह खुशबू से बहुत प्यार करता था खुशबू के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर दिया था हत्या के बाद वह जेल चला गया दो साल तक जेल में रहा जेल से वापस आने के बाद खुशबू से प्रेम विवाह किया,
इस मामले में खुशबू के भाई ने अपना मोबाइल बंद कर लिया मां पुलिस को तहरीर देने से माना करदी खुशबू की मां का कहना है कि जब वह हमारी बात नहीं मानी तब हम लोग समझ गए की हम लोगों के लिए हमेशा के लिए यह मर गई हमारी लड़की नहीं है पुलिस ने जब खुशबू के भाई से संपर्क किया तो उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया गांव के चौकीदार के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजती है आगे की कार्रवाई में पुलिस जांच कर रही है