देवरिया जनपद में एक अजब गजब मामला देखने को मिला है चार बच्चों की मां को इश्क इस कदर हुआ कि अपने प्रेमी संग फरार हो गई है,
महिला के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि मेरी बेटी को बहला फुसलाकर प्रेम जाल में फसाया गया है प्रेमी की बुरी नजर मेरे जमीन पर है,वहीं महिला ने आरोप लगी है कि पति उत्पीड़न करता है, महिला तरकुलवा थाना क्षेत्र की एक गांव की रहने वाली है महिला देवरिया मेडिकल कॉलेज में रह कर सफाई की कार्य करती थी इसी बीच अस्पताल में आने जाने वाले एक व्यक्ति से आंख लड़ी और प्यार हो गया 2 दिन पहले महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई तो पिता ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया उसका इलाज चल रहा था महिला ने अपने पिता से पपीता फल लाने के लिए कहा कि पपीत खाना है जब पिता पपीता फल लेने के लिए गया और फल लेकर वापस मेडिकल कॉलेज के अंदर पहुंचा तो नजारा देखकर पिता हेरान हो गया क्योंकि उसकी बेटी जो चार बच्चों की मां है वह बेड पर नहीं थी और अपने प्रेमी संग फरार हो गई थी,
पीड़ित पिता ने इस मामले में देवरिया सदर कोतवाली पुलिस से लेकर तरकुलवा थाना तक तहरीर देकर न्याय का गुहार लगा रहा है महिला के चार बच्चे घर पर अपने मां को याद कर व्याकुल हो रहे हैं लेकिन महिला घर नहीं पहुंची है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महिला के पति 2 साल से विदेश में है इधर प्रेमी संग फरार महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर आरोप लगाई है कि वह पति के व्यवहार से परेशान हो गई थी
महिला के पिता का कहना है कि अपने हिस्से की जमीन बेटी को लिख दिया था इसी जमीन पर उसके प्रेमी की नजर थी उसके खिलाफ नामजद तहरीर दिया हूं, इस संबंध में इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी
Disclaimer: लिखी गई सभी जानकारी इंटरनेट से ले गई है इस खबर की बी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है