आपको बता दे की शहर के सीसी रोड स्थित एक फाइनेंस कंपनी ने समूह की महिलाओं से रुपये जमा कराया । सोमवार को कुछ महिलाएं जब ऋण लेने के लिए पहुंचीं तो वहां मौजूद कर्मचारी आनाकानी करने लगे । इस पर महिलाओं ने हंगामा खड़ा कर दिया । कोतवाली पहुंची महिलाएं धरने पर बैठ गईं ।
इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है । शहर के रामनाथ देवरिया मोड़ पर एक फाइनेंस कंपनी ने समूह की महिलाओं से काफी रुपये जमा कराए हैं । महिलाओं का आरोप है कि उन्हें समय से ऋण देने के लिए कहा गया था, लेकिन अब संस्था रुपये
भी नहीं लौटा रही है और न ही ऋण दे रही है । सुबह जब वह रुपये
वापस करने की मांग करने लगीं तो उनके साथ कर्मचारी झगड़ा करने
लगे । यह देख करीब 20 की संख्या में महिलाएं शाम को कोतवाली पहुंच
गईं और धरने पर बैठ गईं ।