8 करोड़ 98 लाख के लागत से देवरिया को मिला एक और मिनी हाईवे सड़क

देवरिया के लोगों को एक और बेहतर सड़क मिलने जा रहा है जिसका शुभ आरंभ 16 अप्रैल तक हो जाएगा यह सड़क 8 करोड़ 98 लाख रुपए के लागत से बन रही है 25 गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ेगा।

रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया के प्रयास से देवरिया जनपद को मिला मिनी हाईवे सड़क का सौगात बैकुंठपुर से भटनी तक बन रहा है 8 करोड़ 98 लाख रुपए के लागत से बेहतर सड़क केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार मिलकर उत्तर प्रदेश को विकास की गति दे रहे हैं जिसके तहत देवरिया जनपद में कई नया सड़क बनाई जा रहे हैं जिस से जनपद वासियों को बेहतर सुविधा मिलेगी रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश का विकास गति तीव्र हो गई है और देवरिया जनपद में भी चौमुख विकास हो रहा है कुछ सालों में देवरिया जनपद में सभी सड़क चमचमाती नजर आएगी।

आपको बता दें कि बैकुंठपुर से भटनी की तरफ जाने में काफी समस्या होती थी मात्र 9 किलोमीटर जाने के लिए एक घंटा का समय लगता था क्योंकि सड़क काफी जर्जर स्थिति में थी वही 15 किलोमीटर बैकुंठपुर से देवरिया जाने में मात्र 20 मिनट क्योंकि बैकुंठपुर से देवरिया तक सड़क बेहतर है अब बैकुंठपुर से भटनी सड़क बन जाने के बाद मात्र 15 मिनट में बैकुंठपुर से भटनी का सफर पूरा हो जाएगा जिससे बैकुंठपुर क्षेत्र के आसपास की गांव के लोगों और व्यापारियों में खुशी है भटनी से बैकुंठपुर सड़क बनाने की मांग लंबे समय से क्षेत्र के लोग कर रहे थे।

क्योंकि बैकुंठपुर, छठियांव, अहिरौली, कुशमौनी माधवपुर समेत दर्जनों गांवों को लोगों को अब इसका लाभ मिलेगा मुख्य बाजार भटनी होने की वजह से लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी और भटनी रेलवे जंक्शन पर भी जाने में क्षेत्र के लोगों को दिक्कत नहीं होगी, बैकुंठपुर से भटनी सड़क मिनी हाईवे के तर्ज पर बनाए जा रही है जिसकी कुल लंबाई 9.5 किलोमीटर का है जिसकी लागत 8 करोड़ 98 लाख रुपए है।

कुछ दिन पहले निरक्षण करने आए जिला अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने देखा सड़क की गुणवत्ता मानक अनुरूप कार्य हो रहा है कि नहीं उन्होंने बताया कि सड़क पर कार्य मानक के अनुरूप हो रहा है बैकुंठपुर से भटनी निर्माण अधीन मार्ग का निर्माण का समय मध्य अप्रैल तक बताई गई है अप्रैल के बाद यह सड़क पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जाएगी और यातायात चालू कर दिया जाएगा जिससे क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों को लाभ होगा।

AD4A