देवरिया डीएम ने एक साथ मानव श्रृंखला निर्माण एवं आनलाइन सडक सुरक्षा शपथ दिलाये जाने के कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लाक स्तर पर नामित किए नोडल अधिकारी

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आगामी 23 जनवरी को सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के दिन एक साथ मानव श्रृंखला निर्माण एवं आनलाइन सडक सुरक्षा शपथ दिलाये जाने के कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लाक स्तर के नोडल अधिकारियों को नामित करने के साथ ही कार्यक्रम से संबंधित कार्य दायित्वों के निर्वहन के लिए अधिकारियों को भी नामित किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे। इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु नामित अधिकारियों के विवरण में बताया है कि जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, तहसील स्तर पर संबंधित उप जिलाधिकारी तथा ब्लाक स्तर पर संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। जिलाधिकारी ने बताया है कि सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर सुनिश्चित करेगें। संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी एवं संबंधित ब्लाक के खण्ड शिक्षा अधिकारी तहसील व ब्लाक स्तर पर मानव श्रृंखला के आयोजन हेतु अनुमानित संख्या के आधार उपर्युक्त स्थान को चिन्हित करते हुए अपने देख-रेख में कार्यक्रम का आयोजन एवं आयोजन स्थल के चारों तरफ सर्विस एरिया छोड़ा जाना भी सुनिश्चित करेंगे। बीएसए हरीशचन्द्र नाथ, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार राय एवं सहायक प्रोफेसर संत विनोवा पीजी कालेज/नोडल उच्च शिक्षा कक्षा 08 से कक्षा 12 तक एवं उच्च शिक्षा के समस्त छात्रों को आने-जाने और मानव श्रृंखला में स्थान निर्धारित करते हुए उनकी उपस्थिति तथा इस कार्यक्रम में एनसीसी/स्काउटगाइड्स के बच्चों को भी पूर्ण गणवेश में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करेंगे। बीएसए कार्यक्रम स्थल के आस-पास में स्थित पूर्व मा० विद्यालयों के कक्षा 08 के बच्चों को निर्धारित स्थान पर सकुशल एवं उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजेश झा समस्त स्थलों पर आवश्यकतानुसार चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी/नोडल अधिकारी संस्थानों से आये छात्रों की उपस्थिति को गूगलशीट पर फीडिंग कराने का कार्य कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित नगरपालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, मोबाइल शौचालय तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। जिला उद्यान अधिकारी राम सिंह यादव प्रत्येक आयोजन स्थल पर 100 पौधो का रोपण कराना सुनिश्चित करेंगे, जिसकी ऊचाई न्यूनतम 03 फीट होगी। जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ला मानव श्रृंखला के आयोजन में छात्रों/ जन सामान्य को कार्यक्रम स्थल तक पहुँचने के लिए संकेतको (साइनेज/लोकेटर) को लगाने तथा कार्यक्रम स्थल तक चूना के छिड़काव का कार्य सुनिश्चित करेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय कार्यक्रम स्थल पर उद्घोषणा/ खोया-पाया सेन्टर की स्थापना कराना सुनिश्च्ति करेंगे।
सड़क सुरक्षा शपथ-पत्र का उपयोगी प्रारूप जिसके पीछे कैलेण्डर छपा हो की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आशुतोष शुक्ला को सौपी गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल समस्त मदरसों के बच्चों का प्रतिभाग सुनिश्चित करायेंगे।ं जिला कार्यक्रम अधिकारी समस्त ऑगनवाड़ी/कार्यकर्तियों का प्रतिभागिता सुनिश्चित करायेंगे। आरके सिंह लोक निर्माण विभाग व पंकल लाल व्यापार कर विभाग जिला स्टेडियम देवरिया पर समस्त आवश्यक व्यवस्थायें यथा – एलईडी/पीए सिस्टम/ड्रोन कैमरा/स्टील फोटोग्राफर/वीडियोग्राफी इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करेगें। सचिव रेड क्रास सोसाइटी डा अखिलेन्द्र शाही रेडक्रास सोसाइटी के वालंटियर एवं आपदा मित्र अपने पूर्ण गणवेश में यथा आवश्यकता कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। यूपीपीसीएल मनोज शर्मा मानव श्रृंखला के आयोजन हेतु आवश्यक सभी बैनर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। बीएसए मानव श्रृंखला के आयोजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति/व्यक्तियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत करने हेतु चयन कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम की रूप-रेखा का निर्माण, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस पर 01 घंटे का कार्यक्रम, स्लोगन एवं रंगोली का निर्माण इत्यादि का कार्य सुनिश्चित करायेंगे। जिला पंचायत राज्य अधिकारी मानव श्रृंखला में जन-सामान्य की भागीदारी बढ़ाने हेतु जनपद के सफाई कर्मियों तथा ग्राम प्रधानों/ग्राम पंचायत अधिकारियों के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में समान्य जनता की भागीदारी सुनिश्चित करायेंगे।
जिला स्तरीय समिति में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार राय, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आशुतोश शुक्ला एवं विवेक मिश्र(उच्च शिक्षा) को सदस्य नामित किया गया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सदर, रुद्रपुर एवं बरहज तहसील के तथा मुख्य राजस्व अधिकारी भाटपाररानी एवं सलेमपुर तहसील के नोडल नामित है। तहसील स्तरीय आयोजन हेतु संबंधित क्षेत्राधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा थानाध्यक्ष तहसील स्तरीय समिति के सदस्य होगें। ब्लाक स्तरीय आयोजन हेतु संबंधित खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं थानाध्यक्ष ब्लाक स्तरीय समिति के सदस्य होंगे। ब्लाकों पर कार्यक्रम के सुचारु संचालन एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। ब्लाक बनकटा हेतु उपायुक्त श्रम रोजगार(मनरेगा), गौरी बाजार हेतु उप कृषि निदेशक, भटनी हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, भलुअनी हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी, रामपुर कारखाना हेतु सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, पथरदेवा हेतु जिला कृषि अधिकारी, भागलपुर हेतु भूमि सरंक्षण अधिकारी, देसही देवरिया हेतु उपायुक्त उद्योग, लार हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, तरकुलवा हेतु जिला युवा कल्याण अधिकारी तथा ब्लाक बैतालपुर हेतु जिला उद्यान अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

AD4A