देवरिया डीएम ने एडीओ पंचायत रुद्रपुर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भाटपाररानी तथा पूर्ति निरीक्षक सलेमपुर का माह नवम्बर 2022 का वेतन अग्रिम आदेश तक किया बाधित

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आई.जी.आर.एस. सन्दर्भों का निस्तारण ससमय न कराये जाने के कारण डिफाल्टर श्रेणी में आने के दृष्टिगत उत्तरदायी एडीओ पंचायत रुद्रपुर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भाटपाररानी तथा पूर्ति निरीक्षक सलेमपुर का माह नवम्बर 2022 का वेतन अग्रिम आदेश तक के लिए बाधित किया है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि जन सुनवाई पोर्टल पर प्राप्त मा. मुख्यमंत्री जी संदर्भ, सी०एम० हेल्पलाइन, आनलाइन संदर्भ, मण्डलायुक्त संदर्भ, पी.जी. पोर्टल भारत सरकार एवं सम्पूर्ण समाधान दिवस तथा जिलाधिकारी जन सुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा में सन्दर्भ नियत समय के उपरान्त लम्बित होने के कारण डिफाल्टर श्रेणी में आ गये हैं, जिसके कारण जनपद की रैंकिंग प्रभावित हो रही है। आई०जी०आर०एस० सन्दर्भों के ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के सम्बन्ध में शासन द्वारा विस्तृत निर्देश दिये गये हैं। एडीओ पंचायत रुद्रपुर का डिफाल्टर संदर्भ 01, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भाटपाररानी का डिफाल्टर संदर्भ 01 तथा पूर्ति निरीक्षक सलेमपुर का डिफाल्टर संदर्भ 01 प्राप्त होने पर उक्त अधिकारियों का माह नवम्बर 2022 का वेतन अग्रिम आदेश तक के लिए रोका गया है। जनसुनवाई पोर्टल पर संदर्भ डिफाल्टर होने की स्थिति में संबंधित अधिकारियो के विरुद्ध अग्रेतर कार्यवाही हेतु संज्ञान लिया जायेगा ।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×