Deoria Bhatni News देवरिया में 4 बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार रोते बिलखते बच्चे

देवरिया जनपद में हैरान कर देने वाली मामला सामने आया है 4 बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार देवरिया जनपद के भटनी थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला है बताया जा रहा है कि महिला अपने तीन बच्चों को गांव में अकेले छोड़ एक छोटा बच्चा को लेकर प्रेमी संग फरार हो गई है वहीं बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है मिली जानकारी के अनुसार महिला के बच्चों ने भटनी थाने अपनी मां की खोजने की बात कही है,

कहा जाता है कि माता कुमाता कभी नहीं होती है लेकिन इस घटना के बाद मां की ममता पर भी सवाल खड़ा हो रहे हैं वह माँ जो अपने संतान को कभी दुख में नहीं देखना चाहती है ,उसको इतना प्रेम हुआ की 3 बच्चों को छोड़ो प्रेमी संग फरार हो गई बताया जा रहा है महिला का पति बाहर में रोजगार करता है वही एक छोटे बच्चे का आरोप है कि हम हमारे साथ मारपीट भी की गई है महिला गांव के ही एक पुरुष के साथ गई है जिसके बाद अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि इस तरह की घटना लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है जो तीन बच्चो को महिला छोड़कर चली गई हैउसके बच्चो को देखने वाला कोइ नहीं है, एक तरफ लगातार सोशल मीडिया और खबरों के माध्यम से लोग देखते हैं कि प्रेमी संग भागी हुए महिला या लडकिया लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद विवाद हो जाता है और उसका अंजाम काफी बुरा होता है लेकिन देवरिया जनपद के भटनी क्षेत्र मामला काफी अलग है जहां 4 बच्चों की मां अपने 3 बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार हो गई है

AD4A