देवरिया को देवों के नगरी देवरिया कहा जाता है यूं ही नहीं कहा जाता है इसके पीछे कुछ तो राज है देवरिया जनपद में अनेको मंदिर हैं जिस वजह से देवरिया को देवों की भूमि कहा जाता है देवरिया में छोटी गंडक नदी के किनारे भटनी में स्थित है देवरिया का बेहद शानदार मंदिर भटनी जलपा माता मंदिर जहां हर रोज सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं माता के चरणों में शीश नवाते हैं और अपनी मुरादे मांगते है | भटनी का जालपा माता मंदिर के बारे में लोग बताते हैं यहां जो भी श्रद्धालु दिल से मन्नत मांगते हैं उनकी मन्नत पूरी हो जाती है | बात करें इस मंदिर की इतिहास के बारे में तो इसका इतिहास बहुत पुराना है बताया जाता है आज से 250 साल पुराना पुराना इस मंदिर का इतिहास है कटनी की जालपा माता मंदिर भटनी शहर से उत्तर दिशा में है छोटी गंडक नदी की तट पर यह मंदिर स्थित है इस मंदिर की मुख्य पुजारी का कहना है कि हां कभी जंगल हुआ करता था भटनी लोग यहां अपना पशु चराने के लिए आते थे और यहां लोग स्नान करते थे लेकिन एक दिन अचानक यहां जमीन से जालपा माता की मूर्ति लोगों को निकलती हुई दिखाई दी जिसके बाद यह बात चारों तरफ भटनी क्षेत्र के लोगों में फैल गए आज से 250 साल पहले इस तरह का कोई मॉडल युग नहीं था और लोग आस्था पर ज्यादा ध्यान देते थे लोगों
देवरिया भटनी जालपा माता मंदिर||Deoria Bhatni Jalpa Mata Temple
देवरिया को देवों के नगरी देवरिया कहा जाता है यूं ही नहीं कहा जाता है इसके पीछे कुछ तो राज है देवरिया जनपद में अनेको मंदिर हैं जिस वजह से देवरिया को देवों की भूमि कहा जाता है देवरिया में छोटी गंडक नदी के किनारे भटनी में स्थित है देवरिया का बेहद शानदार मंदिर भटनी जलपा माता मंदिर जहां हर रोज सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं माता के चरणों में शीश नवाते हैं और अपनी मुरादे मांगते है | भटनी का जालपा माता मंदिर के बारे में लोग बताते हैं यहां जो भी श्रद्धालु दिल से मन्नत मांगते हैं उनकी मन्नत पूरी हो जाती है | बात करें इस मंदिर की इतिहास के बारे में तो इसका इतिहास बहुत पुराना है बताया जाता है आज से 250 साल पुराना पुराना इस मंदिर का इतिहास है कटनी की जालपा माता मंदिर भटनी शहर से उत्तर दिशा में है छोटी गंडक नदी की तट पर यह मंदिर स्थित है इस मंदिर की मुख्य पुजारी का कहना है कि हां कभी जंगल हुआ करता था भटनी लोग यहां अपना पशु चराने के लिए आते थे और यहां लोग स्नान करते थे लेकिन एक दिन अचानक यहां जमीन से जालपा माता की मूर्ति लोगों को निकलती हुई दिखाई दी जिसके बाद यह बात चारों तरफ भटनी क्षेत्र के लोगों में फैल गए आज से 250 साल पहले इस तरह का कोई मॉडल युग नहीं था और लोग आस्था पर ज्यादा ध्यान देते थे लोगों
Related articles