Deoria barhaj News: बरहज थाना क्षेत्र के सरयू नदी में डूबे छह युवक पांच की बचाई गई जान एक हुआ लापता

देवरिया जनपद में फिर एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार बरहज थाना क्षेत्र के सरयू नदी तट पर छह युवक स्नान करने गए थे जिसमें 6 के 6 डूबने लगे वही मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा पांच युवकों को बचा लिया गया एक युवक लापता है,

मिली जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि छह युवक नदी में स्नान कर रहे थे इसी बीच गहरे पानी में जाने की वजह से वह डूबने लगे उनको डूबता देख स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर पांच युवकों को बचा लिया लेकिन एक युवक खबर मिलने तक लापता है बताया जा रहा है की सरयू नदी के तट पर सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई है और गोताखोर के द्वारा लापता युवक की तलाश की जा रही है अगर मौके पर स्थानीय लोग नहीं होते तो बड़ा हादसा हो जाता गनीमत रहा की हादसा से पहले पांच युवकों को बचा लिया गया है लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण एक युवक अभी लापता है उसका कुछ आता-पता नहीं चला है,

इस संबंध में संपूर्ण जानकारी लेने के लिए बरहज थाना कोतवाली की सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

B News App Install करें