देवरिया अपर जिलाधिकारी ने किया चुरिया गांव में कटान स्थल का निरीक्षण deoria news

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह ने लार थाना क्षेत्र स्थित चुरिया गांव में सरयू नदी पर हो रहे कटान की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामवासियों को कटान रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए आश्वस्त किया।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि नदी द्वारा कटान की स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है। स्थिति नियंत्रण में है। कटान स्थल से आबादी क्षेत्र पर्याप्त दूरी पर है। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता (बाढ़) एनके जडिया को कटान रोकने की कार्रवाई तत्काल प्रारंभ करने का निर्देश दिया। ग्राम प्रधान सुनील कुमार एवं स्थानीय निवासी अभय कुमार ने कटान की रोकथाम के लिए बोल्डर लगाने की मांग की, जिस पर अधिशासी अभियंता ने शासन को प्रस्ताव भेजे जाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान एसडीएम न्यायिक ध्रुव कुमार शुक्ला, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

AD4A