Deori News: सीडीओ ने ब्लाक बैतालपुर अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लीलापुर का किया आकस्मिक निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज अपराह्न 12.30 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लीलापुर, विकास खण्ड-बैतालपुर जनपद देवरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय शोभनाथ, प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई०, देवरिया एवं कार्यदायी संस्था यू०पी० प्रोजेक्ट करापोरेशन लि0 निर्माण इकाई-29 गोरखपुर के सहायक अभियन्ता सतीश चन्द्र श्रीवास्तव, उपस्थित थे। इस संस्थान में 01 कार्यशाला, 01 थ्योरी कक्ष 10 लैब आदि का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कार्यदायी संस्था यू०पी० प्रोजेक्ट करापोरेशन लि० निर्माण इकाई-29 गोरखपुर है। इस कार्य की लागत रू0 2.4672 करोड़ है, परियोजना का पूर्ण होने का दिनांक 31.12.2022 है।


निरीक्षण के समय भूतल, प्रथम तल व द्वितीय तक में प्लास्टर का कार्य पूर्ण पाया गया, अन्य फिनिशिंग का कार्य प्रगति पर पाया गया। निरीक्षण के समय इस परियोजना पर 06 मजदूर बाहरी दीवार पर रंगाई का कार्य कर रहे थे। कमरे के अन्दर रंगाई का कार्य प्रथम कोट करा दिया गया था। रंगाई के फिनिशिंग का कार्य नहीं हुआ था। सीढी के खिड़की की बाहरी दीवार की द्वितीय तल पर प्लास्टर का कार्य हेतु 06 मजदूर कार्य कर रहे थे तथा बाउन्ड्रीवाल के अन्दर 02 मजदूरो द्वारा मिट्टी समतल का कार्य किया जा रहा था। नव निर्मित राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था के कमरों में दरवाजे नहीं लगाये गये थे तथा लोह की खिडकियों के दरवाजे ठीक से नहीं लगाये गये थे खिड़कियों में लगाये गये लोहे की सरिया अच्छी तरह से वेल्डिंग न होने के कारण छोड़ दिया था। उपस्थित कार्यदायी संस्था के सहायक अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि सभी खिड़कियों के दरवाजे एवं लोहे की सरिया को पुनः जाँच कर ले कि कोई सरिया जोड़ने हेतु छूट तो नहीं गया है उसे तत्काल ठीक कराये।


राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान, लीलापुर, विकास खण्ड-बैतालपुर, जनपद देवरिया के द्वितीय तल का छत लटकने के कारण पूर्व में निर्देशित किया गया था कि छत को तोड़कर नये शिरे से छत लगाया जाए। निरीक्षण के समय छत को तोड़ दिया गया था परन्तु छत तोड़ते समय सावधानी नहीं बरती गयी है जिसके कारण दीवाल और बीम के बीच दरारे आ गयी है। उपस्थित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि बीम और दीवार के दरारों को ठीक कराते हुए छत की ढलाई करायें तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर ठीकेदार के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। कार्यदायी संस्था को माह जून 2023 तक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×