देवरिया यूपी पुलिस की परीक्षा को लेकर बस स्टेशन रेलवे स्टेशन पर दिखा परीक्षार्थियों की भीड़

UP POLICE: की परीक्षा को लेकर देवरिया जनपद के रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर एक जैसे नजारा देखने को मिला देवरिया से गोरखपुर सहित अन्य जनपद में जाने वाले बसों में खड़ा होने तक का जगह नहीं।

पतिकात्मक फोटो

UP police: की परीक्षा 17 और 18 तारीख को तय की गई है जिस वजह से आज 16 तारीख को ही परीक्षार्थी अपनी परीक्षा केंद्र पर पहुंच रहे हैं जिस वजह से ट्रेन बस सब फूल नजर आ रहा है देवरिया रेलवे स्टेशन पर हजारों की संख्या में परीक्षार्थी पहुंचे जहां ट्रेन में भीड़ दिखाई दिया ट्रेन में चढ़ने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा जो लोग पहले से बुकिंग कर रखे हैं उन्हें भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि विभिन्न जनपदों से परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए घरों से निकल रहे हैं ।

लड़कों का परीक्षा केंद्र गैर जनपद में बनाया गया है जिस वजह से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है दूर परीक्षा केंद्र होने की वजह से परीक्षार्थियों एक दिन पहले ही अपने घरों से निकल गए हैं क्योंकि कुछ परीक्षार्थियों का सुबह के वक्त उनका परीक्षा होना है जिस वजह से वह काफी परेशान दिखे वहीं कुछ ऐसे भी परीक्षार्थियों है जो अपने परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी लेते नजर आए यूपी पुलिस के परीक्षा को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में अतिरिक्त बसों को लगाया है जिसे परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो।

उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा में लगभग 45 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे जिसको ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है चार पाली में परीक्षा कराई जाएगी 17 तारीख को सुबह और शाम फिर 18 तारीख को सुबह और शाम परीक्षा कराई जाएगी जिस वजह से उत्तर प्रदेश में लगभग सभी ट्रेन बस फुल नजर आ रहा है यहां तक की बिहार के अभ्यर्थी भी यूपी पुलिस में नौकरी करने की इच्छुक ऑनलाइन फॉर्म भरकर परीक्षा देने के लिए निकल चुके हैं कुछ अभ्यर्थी कल परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेंगे जिनका 18 तारीख को है, जिन अभ्यर्थियों का परीक्षा 17 तारीख को है वह 16 को ही अपने घरों से बाहर निकल गए हैं और रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर पहुंच गए हैं जहां वह अपने परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे हैं, लंबे समय के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती निकली है जिस वजह से भारी संख्या में अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म भरे हैं खास बात यह है की उम्र सीमा में भी छूट मिलने की वजह से अभ्यर्थियों की संख्या और बढ़ गई है।

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए विशेष तैयारी की गई है जहां परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य व्यवस्था किए गए हैं साथ ही नियम का उल्लंघन करने वालों पर कड़ा कार्रवाई करने का भी प्रावधान रखा गया है जिससे परीक्षा में किसी तरह की कोई धांधली ना हो सके और अभ्यर्थी आराम से परीक्षा देकर अपने घर तक आ सके।

देवरिया जनपद के अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र ज्यादातर सिद्धार्थनगर बनारस लखनऊ कानपुर इन जनपदों में परीक्षा केंद्र दिया गया है जिस वजह से देवरिया जिले के ज्यादातर अभ्यर्थी देवरिया रेलवे स्टेशन सलेमपुर रेलवे स्टेशन भटनी रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर परीक्षा केंद्र पर जाने वाले ट्रेन यह बस स्टेशन पर बस का इंतजार कर रहे हैं।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×