spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

देवरिया में बच्चा चोर गिरोह आया सामने एक बच्ची को चुरा ले गए मानव तस्कर | deoria news

पैसे के भूखे भेड़ियों को यह नहीं पता चलता है कितने घिनौने कार्य करते हैं किसी के जिगर के टुकड़े को चुराकर मानव तस्करी करते हैं ऐसे ही मामला देवरिया जनपद की भाटपार रानी तहसील में देखने को मिली विद्यालय से पढ़कर वापस घर जा रही बालिका पलक को मानव अंग तस्करों के गिरोह ने पलक को बेहोशी की दवा सुंघा कर बेहोश कर दिया मौर्य एक्सप्रेस से बच्ची पलक को गोरखपुर तक लेकर पहुंच गए किंतु गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बच्ची को थोड़ा होश आया तो डिब्बे में किसी को ना पाकर दूसरे डिब्बे में जाने लगी उस उसकी स्थिति देखकर आरपीएफ ने बच्ची से पूछताछ किया तो बच्ची ने अपना घर देवरिया के भाटपार रानी चेयरमैन के बगल में घर बताया पिता का नाम श्री भोला रौनियार तथा पिता के मोबाइल नंबर बताया आरपीएफ के द्वारा पलक के पिता के मोबाइल पर फोन कर सूचना दी गई और सूचना पाकर गोरखपुर पहुंचे पलक के प्रयोजन बेटी को सकुशल पाकर गोरखपुर RPF आपको धन्यवाद दिए और अपनी बेटी को लेकर घर आए

b news

deoria news

Popular Articles