2023 का वैलेंटाइन डे इस तरह से मनाएं होगा स्पेशल Celebrate Valentine’s Day of 2023 in this way will be special

2023 का वैलेंटाइन डे(Valentine’s Day) स्पेशल होने वाला है क्योंकि कोरोना वायरस के बाद पहली बार लोग खुलकर इंजॉय कर पाएंगे जिस तरह से सार्वजनिक जगहों पर जाने से रोका जा रहा था लेकिन इस बार भारत में पूरी तरह से छूट है प्रेमी जोड़ों के लिए इन जगहों पर जाना बेहद खूबसूरत एहसास होगा

वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के साथ कहां घूमने जाएं Where to go with girlfriend on Valentine’s Day

अगर आप अपने गर्लफ्रेंड के साथ घूमना चाहते हैं तो फुल मस्ती मूड में इन जगहों पर आप जा सकते हैं जैसे कि पिकनिक स्पॉट चिड़ियाघर पार्क जहां आप केवल इंजॉय कर सकते हैं अगर आप फुल मस्ती करना चाहते हैं तो आपको रेस्टोरेंट मैं अपने गर्लफ्रेंड के साथ बैठकर अपने गर्लफ्रेंड के मनपसंद ऑर्डर देकर उसका दिल जीते प्यार और भी गहरा होगा क्योंकि 2023 वैलेंटाइन डे पर इस बार छूट मिलने वाली है 18 साल से ज्यादा उम्र के हैं तो आप अपनी मर्जी से कहीं भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जा सकते हैं लेकिन दोनों के बीच में कोई बाधा ना हो नहीं तो पूरा वैलेंटाइन डे खराब हो जाएगा अगर लड़की के घरवाले यह आपके घर वाले को इस बात से कोई दिक्कत ना हो क्योंकि भारत में हर कोई यह चाहता है कि उनके लड़का लड़की की वजह से उनका बदनामी ना हो ।

गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट दें what gift to girlfriend

अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना ही चाहते हैं तो चकलेट के बजाय कुछ ऐसा गिफ्ट दीजिए जो उसकी दिल की करीब हो और वह गिफ्ट हर वक्त अपने साथ रखें जो आपकी याद दिलाती रहे जैसे कि मोबाइल फोन रिंग, लोकर्ट, कपड़ा या उसकी मनपसंद का कोई वास्तु

वैलेंटाइन डे पर क्या ना करें What not to do on Valentine’s Day

वैलेंटाइन डे पर लोगों का मूड काफी रोमांटिक हो जाता है जिस वजह से कई बार समस्या होने लगती है अक्सर देखा जाता है कि सार्वजनिक जगहों पर प्रेमी जोड़े कुछ ऐसे हरकत करते हैं जिससे सामने वाले लोगों को दिक्कत होने लगती है ऐसे कार्य करने से बचें पार्क सार्वजनिक जगह होता है जहां पर कई तरह के मानसिकता के लोग होते हैं तो पार्क में जब भी आप जाए तो इस बातों का ध्यान जरूर रखें कि आप दोनों से किसी तीसरे व्यक्ति को कोई दिक्कत ना हो । अगर आप छात्र हैं 18 साल से कम है तो आपको गर्लफ्रेंड के बजाय अपनी जिंदगी पर विशेष ध्यान देने चाहिए क्योंकि अगर आप अच्छे छात्र रहेंगे तो आपकी जिंदगी में किसी चीज की कमी नहीं होगी तो आप इस बार की वैलेंटाइन डे खुशियों के साथ मनाएं आपकी जहां मर्जी वहां घूमे खूब इंजॉय करें लेकिन मां बाप की इज्जत को ध्यान में रखते हुए

AD4A