बिहार के गोपालगंज पुलिस ने एक मारुति कार से बरामद की 8774 सिम कार्ड

भारत में साइबर क्राइम काफी तेजी से बढ़ रहा है प्रतिदिन सैकड़ो लोगों को साइबर अपराधी किसी न किसी तरीके से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर देते हैं, जहां इस मामले में बिहार राज्य के गोपालगंज जनपद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, साइबर फ्रॉड के पास से मिला है 8,774 सिम कार्ड।

भारत में साइबर अपराध को कम करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाई गई उत्तर प्रदेश के सभीथानों पर अलग से साइबर पुलिस की तैनाती की गई है जिसे साइबर से संबंधित समस्या को लोग दर्ज कर सके लेकिन भारत में प्रतिदिन सैकड़ो लोग साइबर फ्रॉड के चक्कर में पड़ कर अपनी जिंदगी भर की कमाई गंवा देते हैं, जिसको लेकर भारत सरकार की सुरक्षा एजेंसी और राज्य पुलिस साइबर अपराधियों की धर पकड़ में लगी रहती है, लेकिन बिहार के गोपालगंज जनपद में पुलिस ने जब तीन साइबर फ्रॉड के पास से बरामद किया 8,774 सिम कार्ड तो उनके होश उड़ गए।

लोकसभा चुनाव होने की वजह से गोपालगंज पुलिस शुक्रवार को बिहार के बलथरी चेक पोस्ट पर चेक रहीथी तभी कार सवार तीन अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार किया जिनके पास से विभिन्न कंपनी के 8,774 सिम कार्ड और 18,800 नेपाली करेंसी जप्त किया गया है, पकड़े गए तीनों साइबर फ्रॉड नेपाल के काठमांडू से साइबर क्राइम ऑपरेट करते थे यह अपनी मंसूबों में कामयाब हो पाते उससे पहले ही गोपालगंज पुलिस ने दबोच लिया।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की वजह से गोपालगंज पुलिस एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर बलथरी चेक पोस्ट पर अभियान चलाकर जांच कार रही थी इसी दौरान एक वेस्ट बंगाल नंबर की कार को रोक कर तलाशी ली गई तो पुलिस कर्मियों का होश उड़ गया कार में विभिन्न कंपनियों का 8,774 सिम बरामद हुआ इसके बाद पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच करने में जुट गई कि इतनी भारी मात्रा में सिम इनके पास कहां से आया।

पुलिस के पूछताछ में पकड़े गए तीन युवको ने बताया कि सिम कार्ड दिल्ली से लेकर आ रहे हैं जिसमें कुछ सिम एक्टिव है तो कुछ नहीं है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इनके पास से मिले मोबाइल फोन में लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन का खुलासा हुआ है पुलिस इस गिरोह से जुड़ी अंतर्राष्ट्रीय साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करने में जुटी हुई है| वहीं भारी मात्रा में विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड बरामद होने के बाद सुरक्षा एजेंसी एक्टिव हो गई है और जांच करने में लगी हुई है या इतनी भारी संख्या में सिम कार्ड ललेकर आखिर किस तरह के साइबर क्राइम करते हैं, मिली जानकारी के अनुसार पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

गोपालगंज पुलिस के द्वारा गिरफ्तार हुए युवकों की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के काली चौक थाना क्षेत्र के सजापुर निवासी बेला से 24 वर्ष, ब्रोमोतोर निवासी रियाजुल शेख 30 वर्ष, 39 वर्षीय नूर आलम को पुलिस गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में छुट्टी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

B News App Install करें