Bihar Weather Update: बिहार में भीषण गर्मी के तांडव से 10 लोगों की हुई मौत इस दिन से मिलेगा गर्मी से राहत

बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है. हालांकि, कई इलाके अभी भी ऐसे हैं, जो प्रचंड गर्मी से झुलस रहे हैं. साइक्लोन बिपरजॉय की वजह से मानसूनी हवाएं आगे नहीं बढ़ पा रही हैं,

जिसके चलते अभी कुछ दिन तक और मानसून का इंतजार करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने इस सीजन में पहली बार कई जिलों में भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इस बीच भोजपुर के अलग-अलग इलाके में तीन दिनों के अंदर जिले में भीषण गर्मी और लू लगने से 3 दिन के अंदर 10 लोगों की मौत हो चुकी है. 

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों के दौरान राज्य के दक्षिणी तथा मध्य बिहार में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हवा चलने की संभावना है. इससे मौसम विभाग ने लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है

बिहार के 19 ऐसे जिलों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया है. 44.2 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा जिला सबसे गर्म रहा, जबकि पटना का तापमान 43.8 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार सुपौल, अररिया और किशनगंज में वर्षा, मेघ गर्जन और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Get it on Google Play