spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

Bhojpuri Singr Shilpi raj । भोजपुरी के मशहूर सिंगर शिल्पी राज का इस लड़के से क्या है रिश्ता

भोजपुरी के मशहूर सिंगर शिल्पी राज और फोटो में दिख रहा इस लड़का से क्या रिश्ता है जिसका सवाल आपके भी मन में उठ रहा होगा आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे की फोटो में दिख रहा युवक कौन है और भोजपुरी के मशहूर सिंगर शिल्पी राज से इसका क्या कनेक्शन है ।

शिल्पी राज के बारे में । Singr shilpi raj ka jivan Parichay

शिल्पी राज उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद भाटपार रानी के छोटे से गांव से की रहने वाली है। शिल्पी छोटे से गांव से निकलकर आज भोजपुरी को सुनने वाले करोड़ों लोगों के दिलों पर अपनी आवाज के जादू से राज करती है शिल्पी राज एक छोटे से परिवार से निकली वह चिराग है जो आज पूरे भोजपुरी इंडस्ट्रीज में अपना उजाला बिक्री हुई है शिल्पी राज का परिवार बेहद सीमित है शिल्पी के माता पिता बहुत ही गरीब थे लेकिन शिल्पी ने अपने मेहनत और लगन से अपना घर ही नहीं बदला भोजपुरी में एक नया बदलाव लियाई भोजपुरी में अच्छे लेडीस सिंगर नहीं थी लेकिन शिल्पी के आने के बाद भोजपुरी में एक नया क्रांति आया और गाना हिट पर हिट जाने लगा लेकिन शिल्पी राज को एक अच्छा सिंगर बनाने के पीछे एक ऐसे व्यक्ति का हाथ है जो आज गुमनामी की जिंदगी जी रहा है ।

शिल्पी राज का विवेक पटेल से क्या रिश्ता है । Shilpi raj Vivek Patel

फोटो में दिख रहा युवक का नाम विवेक पटेल है जो देवरिया जनपद के भाटपार रानी क्षेत्र का रहने वाला है यूट्यूब पर तमाम ऐसे वीडियो हैं जिसमें यह दावा किया जाता है कि विवेक पटेल शिल्पी राज के लिए इतना मेहनत किया कि अपनी जो रोजी-रोटी का जरिया दुकान था उस को छोड़ दिया । विवेक पटेल का कहना है की शिल्पी राज को हम जहां भी प्रोग्राम होता था लेकर जाते थे यहां तक कि दिल्ली कई सारे स्टूडियो में लेकर गया हु शिल्पी राज को विवेक पटेल फेसबुक पर लाइव आकर कुछ दिन पहले बताया था कि मैं और शिल्पी एक दूसरे से प्यार करते थे जो पूरे क्षेत्र के लोगों को या मालूम है लेकिन शिल्पी राज का गाना जैसे ही हिट होने लगा तो वह विवेक पटेल से दूरी बना ली शिल्पी राज का एक गाना जब चौक चौराहे पर बजने लगा तब लोगों ने शिल्पी राज को जाना वह गाना था भुकुर भुकुर लाइट जिसके बाद शिल्पी राज के चाहने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई फिर शिल्पी राज पटना चली गई जहां से अनेकों हिट गाने दिए लेकिन विवेक पटेल और शिल्पी राज के रिश्ता को लेकर 2022 – 21 में सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो अपलोड किए गए लोग देखकर दंग रह गए वीडियो में लोगों ने दावा किया कि शिल्पी राज विवेक पटेल से शादी कर ली है लेकिन इस पर शिल्पी राज ने कुछ भी खुलकर नहीं बोला और अपने कैरियर पर ध्यान देती रही और शिल्पी राज की मेहनत और लगन से भोजपुरी का कोई ऐसा ही हिट सिंगर ना हो जिसके साथ शिल्पी राज ने गाना नहीं गाया हो आज शिल्पी राज के गाए हुए गाने का यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज हैं। गाना हिट होने के बाद अभी तक शिल्पी राज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा आज भोजपुरी के स्टार पवन सिंह खेसारी लाल अन्य सिंगर शिल्पी राज के संग गाना गा चुके हैं जो शिल्पी राज कभी स्टेज शो के लिए 1000 से 2000 रुपए लेकर स्टेज शो करने जाती थी आज एक स्टेज शो का लाख रुपए से ज्यादा चार्ज करती है । शिल्पी राज ने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन शिल्पी राज को लेकर बीच-बीच में बहुत सारे अफवाह फैली कुछ लोगों ने अफवाह फैलाया था कि शिल्पी राज और विजय चौहान के बीच में प्रेम प्रसंग चलता है लेकिन यह भी बात महज अफवाह साबित हुई किसी ने इसका कोई साक्ष नहीं दे पाया लाख बाधाएं आने के बाद भी शिल्पी राज ने चट्टान की तरह खड़ा होकर आज भोजपुरी इंडस्ट्रीज की नंबर वन सिंगर बन गई है ।

यह थी भोजपुरी के मशहूर सिंगर शिल्पी राज के बारे में कुछ जानकारी

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×