bhatni railway station: 11 करोड़ के लागत से भटनी रेलवे स्टेशन बनेगा स्मार्ट या होगी सुविधा

केंद्र सरकार के द्वारा देवरिया जनपद को स्वच्छ सुंदर स्मार्ट बनने को लेकर प्रयास किया जा रहा है यही वजह है कि देवरिया जनपद के भटनी रेलवे जंक्शन को 11 करोड रुपए के लागत से बनाया जाएगा स्मार्ट रेलवे स्टेशन।

प्रतिकात्मक फोटो

आजादी के समय का बना भटनी रेलवे स्टेशन अब नए भारत का नया रेलवे स्टेशन बनेगा केंद्र सरकार के द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भटनी रेलवे स्टेशन का चयनित हुआ है भटनी रेलवे स्टेशन पर आधुनिक उपकरण आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी केंद्र सरकार के द्वारा भटनी रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए 11 करोड रुपए दिए गए हैं 11 करोड रुपए से यह होगा कार्य।

देवरिया जनपद के भटनी रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत कार्य चल रहा है जिसमें एक करोड़ 50 लाख रुपए के लागत से स्टेशन की सुंदरी करा किया जाएगा स्टेशन आधुनिक बनेगा 89 लाख रुपए के लागत से भटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड रिजल्ट क्लॉक टिकट खिड़की पंखा आधुनिक चीज पर खर्च किए जाएंगे।

भटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बुकिंग कार्यालय के पास सार्वजनिक शौचालय बनाकर तैयार हो गया है भटनी जंक्शन स्टेट आने के लिए 15 मीटर चौड़ा एवर 220 मीटर लंबा सीसी सड़क भी बनाया गया है जिसे यात्रियों को आने में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो वही भटनी रेलवे स्टेशन से ही बनारस रूट अलग से कटती है यहां से कई ट्रेनों की संचालन होती है ।

यही वजह है कि भटनी रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया जा रहा है भटनी रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 2000 से ज्यादा लोग यात्रा करते हैं भटनी रेलवे स्टेशन से बिहार के यात्री भी यात्रा करते हैं क्योंकि बिहार की गोपालगंज जनपद के लगभग यात्री भटनी रेलवे स्टेशन से ही अपने गंतव्य के लिए ट्रेन पढ़ते हैं, भटनी रेलवे स्टेशन से लगभग दो दर्जन ट्रेनों संचालित होती, भटनी रेलवे स्टेशन से बनारस पैसेंजर, सिवान पैसेंजर, भटनी अयोध्या पैसेंजर, बरहजिया ट्रेन यह सब यहीं से संचालित होती हैं।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×