क्षाबंधन से पहले भाई बहन ने आपस में किए शादी घर से हुए फरारर

भारत में इस समय भाई बहन रक्षाबंधन की तैयारियों में लगे हुए हैं दूसरी तरफ एक हैरान कर देने वाले मामला सामने आया है नर्मदापुरम भाई बहन ने रचा ली शादी जिसकी चार चारों तरफ चर्चा होरहा है 4 महीने बाद दोनों घर से भागे और 5 दिन बाद जबलपुर में मिले आपको बता दें कि नर्मदा शहर में भाई और बहन की शादी का मामला सामने आया है लड़की बीकॉम फर्स्ट ईयर के छात्र है ताऊ के बेटे से 4 माह पहले अप्रैल में तिलक सिंदूर में शादी कर ली थी फिर अपने घर में राह रही थी परिवार वालों से शादी की दबाव बना रही थी लेकिन परिवार वाले इस शादी को लेकर राजी नहीं हुए जिसके बाद 25 जुलाई को दोनों मुंबई भाग गए लड़की की उम्र 21 साल बताई जा रही है और लड़का का उम्र 26 साल बताया जा रहा है लड़की बीकॉम की परीक्षा देने के लिए घरवालों से कह कर निकली थी लेकिन लड़की शाम तक घर नहीं आई तो घर वालों ने कोतवाली में छात्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई एसआई रघुनंदन मंदसौर ने बताया कि दूर के रिश्ते में दोनों भाई बहन लगते हैं दोनों पहले नर्मदा पुरम से पहले मुंबई गए वहां 1 दिन रुके उसके बाद वह ट्रेन से मेहर आ पहुंचे उसके बाद जबलपुर में मामा के घर पहुंचे मामा के घर पुलिस को सूचना मिली मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों को नर्मदा पुरम लेकर आई दोनों के बयान लिए गए छात्रा ने उसी युवक के साथ रहने की बात कही यह मामला काफी चौका देने वाला है रक्षाबंधन के त्यौहार नजदीक है और भाई बहन रक्षाबंधन की तैयारी कर रहे हैं दुनिया में सबसे पवित्र रिश्ता भाई-बहन का माना जाता है लेकिन कलयुग में यह भी भटक गया है

Latest articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×