खुखुन्दू (देवविया) स्थानिय ग्राम पंचायत के एक ऐसा दलित परिवार है जिसके पास ना तो अपनी जमीन है नहीं अपना मकान है। वह अपने परिवार को जिवनयापन करने के लिए पिछले तीन दशक से दर-दर ठोकर खा रहा है। उसका परिवार इस लायक नहीं है कि किसी के मकान का भाड़ा दे सके। जूते चप्पल सिलाई करके अपने परिवार का जीवन यापन करता हैl
ज्ञात हो कि इस गांव का दलित परिवार का मुखिया राज किशोर भारती पिछले तीन दशकों से अपना गुजर बसर एक गुमटी में अपनी जूते चप्पल की दुकान करके चलाता हैl श्री भारती के पास ना तो जमीन है और ना ही मकान हैl तमाम सरकारें आई और गई लेकिन इस परिवार को किसी का ध्यान नहीं आया । इस परिवार को भी कहीं जमीन का पट्टा नसीब होl जूते चप्पल की सिलाई से इस परिवार का इतना भी कमाई नहीं होता है कि यह परिवार जमीन खरीद सके व मकान बना सकेl कम से कम भाड़े में कोई अपना मकान दे देता है या जमीन दे देता है तो छप्पर डालकर रहना शुरू करता हैl अगर संबंधित जमीन मालिक कि उक्त जमीन की आवश्यकता पड़ती है तो बनी बनाई झोपड़ी और आशियाना श्री भारती उजारना पड़ता हैl और कहीं और आशियाने के लिए लोगों से निवेदन करते हैंl यह परिवार जमीन और मकान के लिए शासन व प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है लेकिन सफलता नहीं मिली हैl बरसात के मौसम में और दुर्दशा हैl जून के अंतिम सप्ताह में जमीन में छप्पर डालकर जीवन यापन करता था इस बीच भुस्वामी जमीन को खाली करा दियाl बनी बनाई झोपड़ी उजाड़ना पड़ा हैl सरकारों की मुख्य आश्वासन रोटी, कपड़ा और मकान सबको मिलेगाl इस व्यवस्था से यह परिवार कोसों दूर हैl यह परिवार अपने एक मित्र के सहयोग से बच्चों को पढ़ाया लिखाया हैl इसका परिवार शिक्षित हैl आवश्यकता है इस परिवार को सरकारी नजरिए की
Home Deoria news देवरिया समाचार deoria news देवरिया खुखुन्दू दर-दर भटक रहा है खुखुन्दू का दलित परिवार...