b news gorakhapur देश भक्ति के जज्बे में रंग गए सभी विद्यार्थी हर घर में तिरंगा लगाने का चला अभियान

    विनोद पासवान की रिपोर्ट

गोरखपुर आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के जन-जागरूकता अभियान का। सीआरसी गोरखपुर ने स्थानीय महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज में हर घर तिरंगा अभियान के उपलक्ष्य में एक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं सीआरसी गोरखपुर के समस्त अधिकारी, कर्मचारी गण एवं हजारों की संख्या में उपस्थित छात्राएं इस कार्यक्रम की साक्षी बनी। इस कार्यक्रम में सीआरसी गोरखपुर ने हर बच्चे के हाथ में तिरंगा देकर भारत सरकार के इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की दिशा में एक प्रयास किया। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु टीम सीआरसी को विशेष रुप से निर्देशित किया था। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के प्रति शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान समाज के सभी लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना है और इस अभियान को सफल करना हमारा कर्तव्य है। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती कृष्णा चटर्जी ने कहा कि आज बच्चों के हाथ में तिरंगा देख कर मुझे इस बात का एहसास हो रहा है कि ये बच्चे घर-घर में जाकर के तिरंगा के महत्व को समझाएंगे तथा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर में तिरंगा लहराया जाएगा, इस अवसर पर उन्होंने तिरंगे के तीनों रंगों केसरिया धैर्य का प्रतीक सफेद शांति का प्रतीक एवं हरा प्रगति का प्रतीक को रेखांकित करते हुए बच्चों को इसके महत्व के बारे में बताया। सीआरसी गोरखपुर के पुनर्वास अधिकारी श्री राजेश कुमार यादव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया, एवं कार्यक्रम का संचालन नागेंद्र पांडे ने किया। उक्त अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के एवं महाराणा प्रताप बालिका विद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षक मौजूद रहे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×