Azamgarh Ayodhya: आजमगढ़ से अयोध्या के लिए चली नई ट्रेन लोगों में है खुशखबरी

आजमगढ़ जनपद के लोगों के लिए अयोध्या जाना हुआ आसान अब आजमगढ़ रेलवे स्टेशन से चलेगी एक नई ट्रेन कल होगा ट्रायल।

अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ खूब लग रही है जिस वजह से आजमगढ़ देवरिया गोरखपुर के तरफ से जाने वाली सभी ट्रेनों में काफी भीड़ दिखाई दे रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए रेलवे के द्वारा आजमगढ़ से एक इंटरसिटी एक्सप्रेस चालने का निर्णय लिया गया है जो मंगलवार को 30 जनवरी 2024 को आजमगढ़ रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और 13 कुछ मिनट पर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी आईए जानते हैं विस्तार से।

रेलवे के एक अधिकारी के द्वारा बताया गया है कि आजमगढ़ से मंगलवार को सुबह 6:15 पर आजमगढ़ अयोध्या धाम इंटरसिटी का ट्रायल किया जाएगा यह ट्रेन आजमगढ़ सुबह 6:15 से निकलेगी और मऊ रेलवे स्टेशन पर 7:20 पर पहुंचेगी मऊ से प्रस्थान करने के बाद भटनी रेलवे स्टेशन पर 9:00 बजे पहुंच जाएगी यहां से या ट्रेन गोरखपुर 10:45 पर पहुंचेगी फिर गोरखपुर से मनकापुर का इसका समय 12:45 पहुंचेगी मनकापुर से जब यह ट्रेन खुलेगी तो अयोध्या धाम 13:50 पर पहुंच जाएगी।

Azamgarh Ayodhya intercity: अयोध्या इंटरसिटी के चलने से आजमगढ़ जनपद के लोगों के साथ-साथ मऊ जनपद के लोग देवरिया गोरखपुर सहित कई जनपद के लोगों को अयोध्या जाने में सुविधा होगी वही यह ट्रेन का नंबर 05001 वापसी में इस ट्रेन का नंबर होगा 05002 यह ट्रेन अयोध्या धाम तक यात्रियों को ले जाएगी खास बात यह है कि यह ट्रेन मेमू रेक से चलाई जाएगी जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगा

Ayodhya Azamgarh intercity express,

अयोध्या आजमगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस बुधवार को 31 जनवरी को अयोध्या से आजमगढ़ के लिए इसका ट्रायल किया जाएगा यह ट्रेन अयोध्या से 16:10 पर प्रस्थान करेगी मनिकापुर में 17:05 पर यह ट्रेन पहुंचेगी यहां से प्रस्थान करने के बाद यह ट्रेन गोरखपुर में 19:20 पर पहुंचेगी गोरखपुर से प्रस्थान के बाद यह ट्रेन 21:00 भटनी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और भटनी से चलकर 22:15 पर मऊ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी मऊ से ट्रेन चलकर रात 23:15 पर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे इस ट्रेन के चलने से आजमगढ़ मऊ देवरिया गोरखपुर लोगों को काफी लाभ होने वाला है।

मेमू ट्रेन में यह होती है सुविधा

अन्य पैसेंजर ट्रेन के मुकाबले मेमू ट्रेन में कुछ खास सुविधाएं दी जाती जिस वजह से इस ट्रेन में यात्रा करना काफी सुखद और आसान होता है यह ट्रेन कम दूरी के लिए चलाई जाती हैं जिस वजह से इसमें बैठने के सुविधा के साथ-साथ ट्रेन में खड़ा होने का भी सुविधा होता है ट्रेन में हैंडल लटके रहते हैं जिससे यात्री हैंडल पकड़ के आराम से ट्रेन में खड़ा रह सकते हैं वही खास बात यह है कि मेमू ट्रेन में स्टेशन की भी जानकारी मिल जाती है आने वाले स्टेशन की जानकारी में मेमू ट्रेन में डिस्प्ले और अलाउंस के जरिए यात्रियों को बताया जाता है इसी वजह से ट्रेन खास है गर्मियों के दिन में इस ट्रेन में ज्यादा समस्या नहीं होती है क्योंकि यह हवादार ट्रेन बनाई गई है अब आजमगढ़ और मऊ के लोगों के लिए यह बड़ी सौगात मिली है।

AD4A