Atiq Ahmed News: अतीक अहमद के बेटा असद का जीवन कुंडली , एनकाउंटर में मारा गया असद

उत्तर प्रदेश में खूंखार अपराधी के नाम से जाने जाने वाला अतीक अहमद का साम्राज्य हुआ समाप्त उमेश पाल हत्याकांड में लगातार पुलिस कर रही है कार्रवाई उत्तर प्रदेश के प्रयागराज धर्म नगरी के नाम से जाना जाता है यहां पर संगम है जहां 3 नदियों का मिलाप होता है लेकिन इसी धरती से माफिया अतीक अहमद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रंगदारी करता था और क्षेत्र के लोग इस के डर से कुछ भी नहीं बोलते थे लेकिन उत्तर प्रदेश के वर्तमान सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस में खूंखार अपराधियों को मिट्टी में मिला रही है अतीक अहमद का छोटा बेटा असद , खूंखार शूटर गुलाम को झांसी में यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया ,

अतीक अहमद के बेटा असद की यह है जन्मकुंडली,

अतीक अहमद का बेटा असद बचपन से ही काफी घुसेला था पूरे परिवार का अपराधिक इतिहास होने की वजह से असद विदेश भी नहीं जा पा रहा था आपको बता दें कि माफिया अतीक अहमद के बेटा असद इसी वर्ष 12वीं का परीक्षा पास किया आगे के पढ़ाई करने के लिए व विदेश जाने की तैयारी कर रहा था लेकिन परिवार के अपराधिक इतिहास होने की वजह से उसका पासपोर्ट नहीं बन पा रहा था असद, मीडिया रिपोर्ट की माने तो असद  माफिया अतीक का बेटा लखनऊ से ही सरगना को ऑपरेट करता था और इसी साल लखनऊ के टॉप स्कूल से 12वीं की कक्षा पास की थी, लेकिन उमेश पाल हत्या में मुख्य आरोपी के रूप में पुलिस ने पहचान की आज उत्तर प्रदेश यूपी एसटीएफ के द्वारा एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया, असद अपने चाचा अशरफ का सबसे चहेता प्यारा भतीजा था मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चाचा ने ही असद को गोली चलाना कार चलाना घुड़सवार अन्य ट्रेनिंग दी थी,

अहमद ऐसे चलाता था अपराधिक गैंग

पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ के गैरमौजूदगी में अतीक अहमद के दो बड़े बेटा खूंखार गेम को संचालित करते थे इसी बीच असद पढ़ाई कर रहा था लेकिन पुलिस को शक था कि असद ने उमेश पाल की हत्या की योजना बनाने के लिए जेल से अधिक और अशरफ से सलाह ली थी साल 2018 में अतिक का सबसे बड़ा बेटा उमर अपराध की दुनिया में खबरों में आया था उसने लखनऊ में एक प्रॉपर्टी डीलर मोहित जयसवाल का अपहरण किया था अति के दूसरे बेटे अली के खिलाफ भी हत्या के प्रयास और जबरन वसूली के मामले दर्ज हैं दोनों भाइयों ने जुलाई में पकड़े जाने और इन काउंटर के डर से आत्मसमर्पण कर दिया था यूपी पुलिस को शक था कि दोनों भाइयों के सरेंडर करने के बाद असद ही गिरोह चला रहा था जो आज यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में ढेर हो गया

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×