जिसे गांव के युवा कहते थे पागल बना हिट फिल्म का बड़ा सिंगर अमरजीत जयकार

फेसबुक पर गाना गाकर वायरल हुआ बिहार का यह गरीब सिंगर

कहा जाता है कि मेहनत रंग लाती है देर होती है लेकिन अंधेर नहीं होती है ऐसे ही मामला बिहार के एक छोटे से गांव का युवा ने कर दिखाया फेसबुक यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर मुंबई जैसे बड़े शहरों तक अपनी आवाज को पहुंचाया और सोनू सूद के द्वारा फोन कर मुंबई बुलाया गया जिसकी आवाज इतनी प्यारी है कि किसी भी व्यक्ति को उसकी आवाज सुनते रहने का दिल करता है इस लेख में उस गरीब युवक के बारे में बताऊंगा कैसे दूसरी के खेतों में काम करके संगीत की शिक्षा ली आज पूरे भारत में वायरल हो रहा है ।

अमरजीत जयकर ने गाना गाकर कैसे हुआ फेमस

बिहार के समस्तीपुर जिले एक छोटा सा गांव शाहपुर पटोरी का एक लड़का अपनी मेहनत और अपने गला के दम पर आज पूरे भारत में वायरल हो रहा है जिसका गाना लोग खूब सुन रहे हैं अमरजीत जाकर ने बताया कि हम b.a. प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा हूं और में बहुत गरीब घर का हूं मेरे पास पैसे नहीं थे कि मैं संगीत की शिक्षा ले सकूं दूसरे के खेत में काम करके पैसा एकत्रित करके संगीत की शिक्षा ली हम संगीत की शिक्षा लेने के लिए एक व्यक्ति के पास गए थे लेकिन उन्होंने कहा तुम गरीब हो तुम संगीत नहीं सीख सकते हैं लेकिन युवक ने हार नहीं मानी फिर कुछ दिन बाद गया और हारमोनियम मांग कर ले कर आया रियाज करने लगा उसी व्यक्ति ने अमरजीत को गाना और गाना के मूल मंत्र सिखाने लगा अमरजीत की आवाज लोगों को पसंद आने लगी वही अमरजीत ने बताया कि मुझे मुंबई से सो में गाने के लिए एक व्यक्ति फोन किए थे लेकिन मुंबई जाने से पहले मेरा तबीयत खराब हो गया और मैं नहीं जा पाया लेकिन अब किस्मत बदल गई है साथी ही अमरजीत जयकर ने बताया कि मेरे गांव के लोग मेरा मजाक उड़ाते थे मुझे पागल कहते थे जिस वजह से मैं रात में रियाज करता था गांव से दूर खेत में वीडियो बनाता था रेलवे स्टेशन पर वीडियो बनाता था जब मैं कहीं स्टेज शो करने जाता था तो लोग यह चेक करते थे कि में गा रहा हूं या रिकोडिंग बज रहा है लेकिन अब मुझे बहुत खुशी हो रहा है कि ट्विटर पर मेरा गाना वायरल हुआ और मुझे मुंबई से सोनू सूद के द्वारा फोन करिया बताया गया कि आने वाले फिल्म में तुम गाना गाओगे अमरजीत की मेहनत ने उनकी किस्मत बदल दी अब वह मुंबई में जाकर फिल्मों के लिए गाना गाएंगा वही बात करें बिहार और उत्तर प्रदेश में तो भोजपुरी गाना अश्लीलता चरम पर है जिस कुछ लोग धीरे-धीरे भोजपुरी गाना से दूरी भी बना रहे हैं लेकिन अमरजीत जयकर के गाने सबको पसंद आ रहा है

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×