Nagar Panchayat chunav: देवरिया से उम्मीदवार के रूप में अलका सिंह को बीजेपी से मिला टिकट

देवरिया नगर निकाय चुनाव मैं अलका सिंह को मिला टिकट आपको बता दें कि देवरिया के सभी अलग-अलग नगर पंचायत का भी नाम जारी कर दिया गया है वही बात की जाए देवरिया की तो देवरिया के उम्मीदवार के रूप में अलका सिंह को चुना गया है

आपको बता दें कि देवरिया से श्रीमती अलका सिंह को नगर निगम चुनाव में देवरिया से उम्मीदवार के रूप मे चुना गया है वहीं देवरिया के अलग-अलग नगर पंचायत के भी उम्मीदवार के नाम घोषित कर दिया गया है तो बात करते हैं कि नगर पंचायत अलग-अलग नगर पंचायतों के उम्मीदवारों का नाम किसे किस नगर पंचायत में उम्मीदवार चुना गया है

देवरिया के सभी नगर पंचायत के उम्मीदवारों का नाम

मझौली राज से श्री रत्नेश मिश्रा पुत्र पशुराम मिश्रा को चुना गया है ,सलेमपुर से श्री राजेश सिंह मंटू पुत्र राम बहादुर सिंह ,लार से श्रीमती सरोज देवी पत्नी जगदीश यादव ,पथरदेवा से डॉक्टर विंध्याचल मद्धेशिया पुत्र कपूरचंद मद्धेशिया ,गौरी बाजार से श्री प्रदीप कुमार मद्धेशिया पुत्र श्री लालजी ,बरियारपुर से श्रीमती सरोज चौहान पत्नी दूधनाथ चौहान ,मदनपुर से श्रीमती किरण सिंह पत्नी सदानंद सिंह ,हेतिमपुर से श्री वीरेंद्र यादव पुत्र श्री राजाराम यादव ,तरकुलवा से श्री जनार्दन कुशवाहा पुत्र श्री सत्यनारायण कुशवाहा ,रुद्रपुर से श्रीमती सुधा निगम पत्नी छोटेलाल निगम ,भाटपार से श्री धीरेंद्र गुप्ता पुत्र आनंद गुप्ता ,बेताल पुर से श्रीमती सरिता पासवान पत्नी ओमप्रकाश , भटनी से श्री बलराम जयसवाल पुत्र श्री लक्ष्मीचंद ,रामपुर कारखाना से श्रीमती शिव कुमारी देवी पत्नी सतीश वर्मा , भालुवनी से श्री जितेंद्र सागर पुत्र श्री भीमल सभी लोगों को देवरिया के नगर पंचायत के उम्मीदवार के रूप में चुना गया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Get it on Google Play