सलेमपुर के सोहनाग मोड स्थित पार्टी कार्यालय पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा के की हुई बैठक
भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक शनिवार को सोहनाग मोड स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। जिसमें संगठन के मजबूती के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया है। ओबीसी आयोग के अध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है। नीट, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक विद्यालयों में 27 फीसदी आरक्षण दिया है।
बरहज विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका ने कहा कि विश्वकर्मा सम्मान योजना में भी पिछड़े वर्ग के 18 समाजों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष गोविंद चौरसिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हर कार्यकर्ताओं को पूरे मनोयोग से लगना होगा। जिला उपाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू चौधरी ने कहा कि समाज के हर वर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अटूट विश्वास है और इसी विश्वास को कायम रखने के लिए देश के यशश्वी प्रधानमंत्री दिन रात राष्ट्रहित के कार्यों में लगे रहते हैं। देश के बड़े बड़े मुद्दों को उन्होंने सरलता के साथ सबको विश्वास में लेकर बड़ी आसानी से हल करने का प्रयास किया है, इसलिए एक बार फिर मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने के लिए हमे कृतसंकल्पित होना होगा।
संचालन विधानसभा सह-संयोजक संजय तिवारी ने किया।
इस दौरान अश्वनी सिंह,अशोक पांडेय,राजेश मिश्रा,दुर्गेश पाण्डेय,विनय पाण्डेय,बलबीर सिंह दादा, अजय दूबे वत्स,विपिन यादव, विजय पटेल, संदीप मद्धेशिया, मंडल अध्यक्ष अमर दत्त यादव, बृजेश दूबे, दीपक सैनी, गुलाम हसन आदि मौजूद रहे।