देवरिया भटनी जालपा माता मंदिर||Deoria Bhatni Jalpa Mata Temple

 

देवरिया को देवों के नगरी देवरिया कहा जाता है यूं ही नहीं कहा जाता है इसके पीछे कुछ तो राज है देवरिया जनपद में अनेको  मंदिर हैं जिस वजह से देवरिया को देवों की भूमि कहा जाता है देवरिया में छोटी गंडक नदी के किनारे भटनी में स्थित है देवरिया का बेहद शानदार मंदिर भटनी जलपा माता मंदिर जहां हर रोज सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं माता के चरणों में शीश नवाते हैं और अपनी मुरादे मांगते है | भटनी का जालपा माता मंदिर के बारे में लोग बताते हैं यहां जो भी श्रद्धालु दिल से मन्नत मांगते हैं उनकी मन्नत पूरी हो जाती है | बात करें इस मंदिर की इतिहास के बारे में तो इसका इतिहास बहुत पुराना है बताया जाता है आज से  250 साल पुराना पुराना इस मंदिर का इतिहास है कटनी की जालपा माता मंदिर भटनी शहर से उत्तर दिशा में है छोटी गंडक नदी की तट पर यह मंदिर स्थित है इस मंदिर की मुख्य पुजारी का कहना है कि हां कभी जंगल हुआ करता था भटनी लोग यहां अपना पशु चराने के लिए आते थे और यहां लोग स्नान करते थे लेकिन एक दिन अचानक यहां जमीन से जालपा माता की मूर्ति लोगों को निकलती हुई दिखाई दी जिसके बाद यह बात चारों तरफ भटनी क्षेत्र के लोगों में फैल गए आज से 250 साल पहले इस तरह का कोई मॉडल युग नहीं था और लोग आस्था पर ज्यादा ध्यान देते थे लोगों
ने तत्काल यहां मंदिर बनवाने के लिए चंदा इकट्ठा करने लगे और यहां जालपा माता का मंदिर बनाया गया | जालपा माता का मंदिर उस समय लोगों की चर्चा का विषय बन गया जब यहां कोई भी श्रद्धालु आकर माता से मन्नत मांगता उसकी मन्नत पूरी हो जाती हैं जिसके बाद धीरे-धीरे लोगों में जालपा माता के प्रति आस्था बढ़ती गई ओर लोग भटनी के इस जलपा माता मंदिर में आते गए ओर धीरे-धीरे मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ जो आज आप देख सकते हैं यह मंदिर कितना भव्य दिखता है खास बात यह है कि छोटी गंडक नदी के किनारे होने की वजह से नदी के उस पार से देखने पर मंदिर बहुत खूबसूरत लगता है ओर हर नवरात्रि को यहां पर भारी संख्या में भक्त आते हैं और माता की पूजा अर्चना करते हैं और अपनी मन्नतें मांगते हैं इस मंदिर पर बिहार राज्य कि लोग भी पूजा करने आते हैं देवरिया जनपद के सलेमपुर भटनी रुद्रपुर पथरदेवा बरहज गौरी बाजार बैकुंठपुर भाटपार रानी लार इन  जगहों से भक्त प्रतिदिन माता का पूजा करने और दर्शन करने आते हैं जालपा माता मंदिर परिसर में आने के लिए भटनी रेलवे स्टेशन से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर मंदिर है यहां से भी लोग आ सकते हैं या बाई रोड भटनी जलपा माता मंदिर आसकते हैं और इस मंदिर की भव्यता देखने योग्य है







खबर और विज्ञापन देने के लिए आप इस व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं 8736005498
AD4A