spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

Deoria News: देवरिय जनपद के 16 विकास खण्डों के कुल 430900 पशुओं में किया जाएगा टीकाकरण

जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ कैम्प कार्यालय से जनपद के समस्त बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा सचल वाहनों को टीकाकरण टीम सहित हरी झण्डी दिखाकर किया।


इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में समरत गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं (04 माह से छोटे पशु तथा 08 माह से अधिक के ग्यावन पशुओं को छोड़ककर) का टीकाकरण किया जाना है। खुरपका-मुंहपका एक विषाणुजनित संक्रामक रोग है, जिसके संक्रमण से ग्रसित पशुओं को तेज बुखार, मुंह से लार गिरना, मुंह एवं पैरों में छाले पड़ जाते है। संक्रमित पशु धीरे-धीरे चारा खाना छोड़ देता है है तथा दूध कम देने लगता है। यदि समय पर इलाज नहीं होता है तो पशु की मौत भी हो जाती है। इस रोग से बचाव हेतु मात्र टीकाकरण ही विकल्प है। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम केन्द्र सरकार एवं पोषित व राज्य सरकार द्वारा संचालित है। उक्त टीकाकरण कार्य पशुपालकों के द्वार पर निःशुल्क किया जाना है।


जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान 31 जनवरी 2024 तक (45 दिन) तक संचालित किया जाना है, टीकाकरण कार्य हेतु 16 टीमों का गठन किया गया है, जिनके द्वारा जनपद के 16 विकास खण्डों के कुल 430900 पशुओं में टीकाकरण किया जायेगा। पशुपालकों से उन्होंने अपील की है कि वे अभियान के दौरान टीकाकर्मिकों का सहयोग करते हुए अपने पशुओं को टीका अवश्य लगवायें।

Popular Articles