Deoria News:देवरिया में दो बच्चे की माँ प्रेमी संग हुई फरार बच्चो का रोरो कर बुरा हाल ब्रम्भोज समाली होने गई थी महिला

बदलते समय में रिश्ते का माईने भी बदल गए हैं अब रिश्ते कोई मतलब नहीं रहगया है पहले के लोग यह कहते थे की माता कुमाता कभी नहीं हो सकती लेकिन अब माता ही दो बच्चों को छोड़कर फरार हो गई।

यह पूरा मामला देवरिया जनपद की सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र का एक गांव का है जहां एक महिला अपने मां के ब्रम्भोज में शामिल होने आई थी ब्रह्म भोज के दौरान ही प्रेमी संग फरार हो गई महिला के पति ने पुलिस को दी तहरीर ।

इस मामले की जानकारी जिनको भी हुई वह हैरान हो गए आखिर मां के ब्रम्भोज में आई एक बेटी अपनी दो बच्चों को छोड़ अपने प्रेमी संग फरार कैसे हो जाएगी वही पति ने इस पूरे मामले में सलेमपुर थाना कोतवाली को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है ।

व्यक्ति ने सलेमपुर थाना कोतवाली को तहरीर देकर बताया कि सांस के निधन के बाद में मेरी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे सांस के निधन के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे अंतिम संस्कार बीत जाने के बाद अब वापस घर जाने के लिए हम लोग निकलने वाले थे कि इससे पहले मईल थाना क्षेत्र के एक युवक पत्नी को लेकर फरार हो गया है व्यक्ति ने तहरीर में बताया है कि नेपाल देश के थाना बस का रहने वाला है ।

नेपाल से आए छोटे-छोटे बच्चे अब अपनी मां के लिए रो रहे हैं बेबस पिता उसे बच्चों को यह नहीं समझा पा रहा है कि उसकी मां किसी दूसरे के साथ चली गई है वही जो रो कर बच्चों का बुरा हाल हो गया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments