Deoria News: राज्यमंत्री ने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया


आयुष्मान भव: कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य मेला लगाया गया। इसमें आयुष्मान कार्ड वितरण के अलावा मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया।


रविवार को स्वास्थ्य मेले का उदघाटन राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने किया। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं एवं नीतियों से आखिरी छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया।


राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने बताया कि आयुष्मान कार्ड गरीब परिवारों को एक सार्थक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत लाने का एक वास्तविक प्रयास है। इसके जरिए गरीब परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख की स्वास्थ्य सुरक्षा मिलती है। जिससे उसे मानसिक एवं आर्थिक राहत मिलने के साथ शारीरिक सुरक्षा कवच मिल जाता है।


उन्होंने भाजपा सरकार की योजनाओं का बखान किया।


उक्त अवसर पर अशोक पाण्डेय, कन्हैया लाल जायसवाल,रविन्दर श्रीवास्तव, बृजेश धर दूबे, अजय दुबे वत्स,अशोक तिवारी,विनय पाण्डेय,धनन्जय चतुर्वेदी,आशुतोष तिवारी,दीपक श्रीवास्तव,पिंटू तिवारी, अमरनाथ सिंह,उमाकांत मिश्र,नागेन्द्र गुप्ता,अमित सिंह,प्रकाश पाण्डेय सहित डॉ0 अतुल कुमार एवम डॉ0 संजय गुप्ता मौजूद रहे।

AD4A