Deoria News: भारतवर्ष की गौरवशाली परम्परा पर गर्व करें युवा-सांसद देवरिया डॉ0 रमापतिराम त्रिपाठी

नेहरु युवा केन्द्र देवरिया (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद युवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पंचप्रण पर आधारित युवा संवाद-इंडिया @2047 कार्यक्रम का आयोजन रविवार को बैतालपुर ब्लॉक सभागार में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद देवरिया के सांसद डॉ0 रमापति राम त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि गोरखपुर की पूर्व मेयर डॉ0 सत्या पाण्डेय की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद देवरिया के लोकप्रिय सांसद डॉ0 रमापति राम त्रिपाठी के द्वारा युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ0 रमापति राम त्रिपाठी ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संकल्पित पंच प्रण विकसित भारत के लक्ष्य, शत प्रतिशत गुलामी के सोच से आजादी, एकता और एकजुटता, नागरिकों का कर्तव्य और विरासत पर गर्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी युवाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पित होने तथा राष्ट्रवाद के जरिए भारत को विश्व में प्रथम स्थान पर लाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत कि अर्थव्यवस्था 05 वीं नंबर पर है।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ0 सत्या पाण्डेय ने कहा कि पुरातन काल से ही भारतवर्ष ने सम्पूर्ण विश्व को मानवता के रक्षा की एक ऐसी राह दिखाया है जो चिरातनकाल तक हम भारतीयों को गौरवान्वित करती रहेगी। हमें एक तरफ हमारे वेदों की तरफ लौटना है तो दूसरी तरफ तकनीकी क्षेत्र में अपने खोए हुए गौरव को हासिल करना है। युवा ही इस बदलाव की सबसे बड़ी ताकत है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला युवा अधिकारी ने कहा कि एक जागरूक एवं ऊर्जावान युवा ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। युवाओं को अपने व्यक्तिगत एवं परिवेशीय स्वच्छता पर निरंतर ध्यान देना चाहिए। स्वयं नशामुक्त रहें एवं अन्य युवाओं को भी नशे से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाओं के बारे में बताएं। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में स्वयं जानकार बनें, पात्रता होने पर इससे स्वयं लाभान्वित हों एवं अन्य पात्र गृहस्थियों को भी इसके बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। अपने हिस्से के भारत को हमें स्वर्णिम बनाना है तब जाकर हमारा भारत स्वर्णिम बन सकेगा। और प्रधानमंत्री द्वारा आहूत 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को पूर्ण किया जा सकेगा।

जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने पंचप्रण की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी मंचासीन अतिथियों को स्वामी विवेकानंद युवा वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष विकास यादव के द्वारा अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पंच पर आधारित युवा संवाद इण्डिया @2047 विषयक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। ज्योति यादव प्रथम स्थान, अक्षयमणि द्वितीय स्थान, रेनू यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया।

फयूचर शैक्षिक संस्था से संजना यादव प्रथम स्थान, ऋतिक यादव द्वितीय स्थान, राधा पासवान तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही डायरेक्शन क्लासेज नामक संस्था से प्रिति यादव प्रथम स्थान, अंशु यादव द्वितीय स्थान, नितेश गुप्ता तृतीय स्थान पर विजेता रहे।

उक्त सभी विजेता प्रतिभागियों को गोरखपुर की पूर्व मेयर व जिला युवा अधिकारी देवरिया द्वारा मेंडल और प्रमाण पत्र दे कर पुरस्कृत किया गया।

वही सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अल्ताफ अंसारी, धनंजय सिंह, रवि मदेशिया, देवानंद राय, देवव्रत पाण्डेय को अंग वस्त्र व मोमेटो दे कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन वकील गोंड व कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने किया।

उक्त अवसर पर डॉ0 अजीत नारायण मिश्र, डॉ0 राधेश्याम शुक्ल, डॉ0 प्रवीर निखर,सर्वेश नाथ त्रिपाठी, विभा पाण्डेय,
स्वामी विवेकानंद युवा वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष रामहरिकेश यादव, सचिव अजीत यादव, सदस्य अमित तिवारी टुन्ना, प्रदीप गोंड, मिन्टू चौरसिया, चंदशेखर यादव, अभिषेक यादव, अनिता चौरसिया, अर्पण मणि, कुमकुम गोंड़ ,अपना दल के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रविकर पटेल जी सभासद बद्रीनाथ गुप्ता, सभासद मोनू यादव समेत 300 से अधिक युवाओं व युवतियों की उपस्थिति रही।

AD4A