भारत में अब 6G लॉन्च हो गया है भारत के नागरिकों को इसका लाभ जल्द ही मिलेगा वही आपको बता दें कि भारत में कई ऐसी जगह है जहां पर 3G तक का टावर नहीं पहुंचा है लेकिन भारत के टेलीकॉम मंत्री ने 6 जी लॉन्च कर दिया है बता दें कि भारत में 5G पूरी तरह से लॉन्च हो गया है और दूर दराज गांव तक नहीं पहुंचा है वही 4G भी बहुत कम स्पीड दे रहा है कंपनियां का दावा है कि ज्यादा लोड हो जाने को जैसे स्पीड कम हो जाता है,
बात की जाए 6 जी की तो भारत सरकार यह चाहती है कि समय पहले ही 6 जी को पहले ही मार्केट में उतर जाए कि भारत को दूसरे देशों पर निर्भर ना होना पड़े और भारत दूसरे देशों को सप्लाई करें वहीं सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक भारत में 6 जी संपूर्ण रूप में होगा
एलाइंस की शुरुआत आज सोमवार को टेलीकॉम मंत्री के द्वारा नई टेलीकॉम तकनीकी 6G विकास के लिए योजना बना रही है आने वाले जनरेशन की इस तकनीक को लेने के लिए भारत समय रहते तैयारी करना चाहता है ताकि अन्य देश में आने वाले तकनीकी पर भारत को काम किया जा सके साथ ही वह इन तकनीकी के निर्यात में भी अहम भूमिका अदा करना चाहता है
6G alliance सार्वजनिक प्राइवेट सेक्टर अन्य विभाग का गठजोड़ है इसमें सभी 6 जी को आगे बढ़ाने के लिए अपना योगदान देंगे साथ ही नए टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर बनाया जाएगा नेशनल इंस्टिट्यूट एंड साइंस ऑर्गेनाइजेशन का भी साथ होगा,
वर्तमान समय में भारत की बात की जाए तो भारत में दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक 5G का सुविधा उपलब्ध नहीं है वहीं कई ऐसे बड़े शहर हैं वहां 5G का नेटवर्क आता ही नहीं है तो आप यह कह सकते हैं कि 6 जी लेयाना कहीं ना कहीं जल्दबाजी है जब पूर्ण रूप से 5G भारत में नहीं चल रहा है तो 6G भारत में कहां चलेगा वही आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में कॉल ड्रॉप होता स्लो इंटरनेट से कस्टमर जूझ रहे हैं लेकिन टेलीकॉम कंपनियां अपने कस्टमर की समस्या पर विशेष ध्यान नहीं देती है वहीं दूसरी तरफ 20kb फोटो को डाउनलोड करने के लिए 3 से 4 मिनट कभी-कभी इंतजार करना पड़ जाता है लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाली समय में टेलीकॉम कंपनियों और सरकार कहा तक भारत में सुविधा बढ़ती हैं |