SDM Jyoti Maurya song: एसडीएम ज्योति मौर्य पर अब बन गया भोजपुरी गाना सुनकर शर्म से आ जाएगी पानी

एसडीएम ज्योति मौर्य आलोक मौर्य पर भोजपुरी गाना भी आ गया है भोजपुरी इंडस्ट्रीज के सिंगर इतनी तेज होते हैं कि जितना न्यूज़ चैनल तेजी से खबर नहीं दिखा पाते है उससे तेजी से सिंगर गाना गा देते हैं ज्योति मौर्य का मामला चल रहा है तब तक भोजपुरी सिंगर ने ज्योति मौर्य पर सैकड़ो गाना गाकर यूट्यूब पर अपलोड कर दिए हैं,

आपको बता दें कि ज्योति मौर्य के पति जब से मीडिया पर आकर ज्योति मौर्य के बारे में बताएं है तभी से सोशल मीडिया पर केवल ज्योति मौर्य आलोक मौर्य का ही चर्चा हो रही है चाहे वह बड़ा यूट्यूबर हो फेसबुक की कोई बड़ी पेज हो सब पर ज्योति मौर्य का ही चर्चा हो रहा है मीडिया में भी ज्योति मौर्य की खबर खूब चल रही है,

एसडीएम ज्योति मौर्य की खबर सुर्खियों में ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने बताया कि ज्योति मौर्य से जब हमारी शादी हुई थी तब ज्योति मौर्य ने कहा था मैं आगे की पढ़ाई करना चाहती हूं और मैं सिविल सर्विस में जाना पसंद करूंगी उसके बाद आलोक मौर्य अपने घरवालों के परमिशन लिए ज्योति मौर्य का एडमिशन प्रयागराज में करवा दिए जहां से ज्योति मौर्य ने सिविल सर्विस की पढ़ाई शुरू की कड़ी मेहनत के बाद ज्योति मौर्य को यूपीएससी में सफलता हाथ लगी,

आलोक मौर्य बताते हैं कि ज्योति मौर्य के यूपीएससी पास करने के बाद पूरे गांव में खुशी का माहौल थी क्योंकि गांव के लोगों को लगता था कि उनके गांव की बहू यूपीएससी पास कर लिया है और ज्योति मौर्य ने भी कहा की मेरे पति और मेरे ससुर के सहयोग से आज मैं यूपीएससी पास कर पाई हूं ,

लेकिन एसडीएम बनने के बाद ज्योति मौर्य का गैर मर्द से संबंध हो गया इसके बाद आलोक मौर्य ने उनके व्हाट्सएप चैट उनकी डायरी में लिखी गुप्त बातें सोशल मीडिया पर शेयर करदिए इसके बाद करोड़ों लोग आलोक मौर्य के तरफ खड़े हो गए अब लोग कह रहे हैं की आलोक मौर्य को इंसाफ मिलनी चाहिए क्योंकि आलोक मौर्य सफाई कर्मचारी होने के बाद भी अपने पत्नी को कड़ी मेहनत कर पढ़ाया और एसडीएम बनवाया जब पत्नी एसडीएम बन गई तो पति को भूलकर अपने लेवल के व्यक्ति से प्रेम कर रही है,

यह खबर जैसे ही भोजपुरी सिंगरो को लगी भोजपुरी सिंगर ने भी ना आव देखा ना ताव और ज्योति मौर्य पर गाना गा दिया सिंगरों ने एसडीएम पत्नी पर सैकड़ो गाने गा चुके हैं जो यूट्यूब पर मौजूद है आप यूट्यूब पर सर्च कर उन गानों को देख सकते हैं वहीं कुछ सिंगर ज्योति मौर्य के पक्ष में गाना गए हैं तो कुछ सिंगर आलोक मौर्य के पक्ष में कुछ भी हो लेकिन ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ज्योति मौर्य पर जो आलोक घूस लेने का आरोप लगाए हैं उसकी जांच योगी सरकार करवाएगी देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले समय में इस मामले पर क्या-क्या देखने को मिलता है

AD4A