अब आधार कार्ड का नहीं होगा गलत इस्तेमाल नई टेक्नोलॉजी से बढ़ी यूजर्स की सेफ्टी आधार कार्ड को और सिक्योर करने के लिए एक नया टू लेयर सिक्योरिटी मेकैनिज्म रोल आउट किया है इस फिचर का आधार फिंगर प्रिंटिंग ऑथेंटिकेशन के लिए है तो यह क्या है खबर आइए जानते पूरे विस्तार से आखिर इससे किस प्रकार के लोगों की सेफ्टी होगी और इसे क्या फायदा आम लोगों को होगा
क्या है नई टेक्नोलॉजी what is new technology
आपको बता दें कि अब आधार कार्ड से सारे बैंक कागजात या घर के कागजात जो भी कागजात हैं सारे मैं आधार कार्ड का यूज किया जा रहा है पढ़ाई से लेकर हर काम तक आधार कार्ड का यूज किया जा रहा है इन दिनो में इससे काफी फ्रॉड भी देखने को मिल रहा है आधार के जरिए तो इन्हीं सब को देखते हुए सरकार ने इनमें कुछ और सेफ्टी का रोल आउट किया है जिससे इन सब मामलों से निपटा जा सके ऐसे मामलों में कमी आए और लोग को इन सब मामलों मे शिकार होना ना पड़े
आपको बता दें कि डेटा की सिक्योरिटी और उन्हें ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए भारत सरकार लगातार नई टेक्नोलॉजी का सहारा ले रही है सरकार ने आधार कार्ड को पहले से और सुरक्षित बना दिया है यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी आधार को और सिक्योर करने के लिए नया टू लेयरड सिक्योरिटी मैकेनिज्म रोल आउट किया है आधार के जरिए होने वाले फ्राड को तुरंत पहचान कर लेता है
UIDAI ने बताया है की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर बेस्ड सिक्योरिटी मैकेनिज्म अब कैप्चर किए गए फिंगरप्रिंट की आथेटीसिटी को चेक करने के लिए फिंगर मिनुटिय और फिंगर इमेज के कंबीनेशन का इस्तेमाल करेगा यह टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन फ्रॉड रोकने के लिए एक ऐड आन लेयर देता है
इस टेक्नोलॉजी से आम लोगों का क्या फायदा What is the benefit of common people from this technology
इस न्यू टेक्नोलॉजी से बैंकिंग फाइनेंस टेलीकॉम और गवर्नमेंट सेक्टर में काफी फायदा पहुंचेगा यह आधार द्वारा पेमेंट सिस्टम को मजबूत करेगी और इससे ऑनलाइन धोखाधड़ी को भी रोकने में भी मदद मिलेगी आधार बेस्ट फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन के लिए नया सिक्योरिटी मैकेनिज्म पूरी तरह काम करना शुरु कर चुका है आपको बता दें कि UIDAI ने इसी महीने ALऔर मशीन लर्निंग पर बेस्ड अपने चैटबाट आधार मित्रा को भी यूजर्स के लिए लांच किया है और आपको बता दें कि आधार कार्ड से जितनी फ्रॉड होती थी उनमें काफी सुधार आएगी इस नियम के आने से आधार कार्ड फ्रॉड से होने वाली फ्राड में काफी कमी आयेगी इन दिनों आधार कार्ड से फ्राड हो रहे मामले काफी आ रहे थे क्योंकि आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक बन गया है हर कामों में आधार कार्ड का यूज किया जा रहा है इसलिए इससे फ्रॉड भी ज्यादा हो रहा रहा है तो इस नियम के आ जाने से इनमें काफी कमी आएगी