spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

Brother marries sister in marriage उत्तर प्रदेश मे सामूहिक विवाह में भाई ने बहन से कर ली शादी

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता के लिए एक योजना चलाई जाती है जिसे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के नाम से जाना जाता है इस योजना के तहत सरकार गरीब माता-पिता की लड़का लड़कियों की शादी अपने खर्चे पर करती है साथ ही में गृहस्थी चलाने के लिए ₹35000 नगद और 15000 की सम्मान देती है लेकिन ₹35000 के लिए भाई बहन ने सामूहिक विवाह में ले लिए सात फेरे बताया जा रहा है कि ₹35000 पाने के लिए भाई बहन ने शादी कर ली इसकी जानकारी होने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया इस मामले को लेकर अधिकारी जांच शुरू कर दिए हैं ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का बताया जा रहा है बताया जाए बीते 11 दिसंबर को फिरोजाबाद की टूंडला मैं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 51 जोड़ों की शादी की गई इस पूरे मामले की जानकारी का खुलासा उस वक्त हुआ जब ग्रामीणों ने दूल्हा दुल्हन को भाई और बहन के रूप में पहचाना जिसके बाद अधिकारी जांच शुरू कर दिए हैं ।

खास बात यह है कि शादी से पहले आधार कार्ड निवास प्रमाण पत्र अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट लेकर अधिकारी पूरी वेरीफाई करते हैं कि लड़का लड़की कहां के रहने वाले हैं माता-पिता का क्या नाम है उसके बाद उसे मंडप में बैठाया जाता है । कुछ वेबसाइटों के अनुसार ग्राम पंचायत सचिव में मेरासेना कुशल पाल ग्राम पंचायत घिरौली सचिव अनुराग सिंह , एडीओ सहकारिता सुधीर कुमार, एडीओ समाज कल्याण विभाग चंद्रभान सिंह, इन सभी अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है भाई के खिलाफ फर्जी तरीके से शादी करने के आरोप में एफ आई आर दर्ज कराया गया है ।

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×