देवरिया सीडीओ ने किया जिला कुष्ठ कार्यालय का निरीक्षण हस्ताक्षर कर गायब मिले 4 कार्मिक वेतन काटने का निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज पूर्वान्ह 11.30 बजे विकास भवन प्रांगण में स्थित जिला कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कार्यालय के समस्त कर्मचारी कार्यालय के बाहर आग तापते हुए मिले कार्यालय के अन्दर मात्र विवेक कुमार, पी०एम०यू० उपस्थित मिले। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में पाया गया कि यह सक्षम स्तर से प्रमाणित नहीं है, इससे प्रतीत होता है कि जिला कुष्ठ अधिकारी, देवरिया नियमित रूप से इस कार्यालय में नहीं बैठते हैं जो इनकी लापरवाही का द्योतक है। दिन के अन्दर प्रस्तुत जिला कुष्ठ अधिकारी देवरिया को निर्देशित किया जाता है कि उक्त संबंध में अपना स्पष्टीकरण 03 करें। निरीक्षण के समय निम्न कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। उपेन्द्र दत्त राय, एन०एम०एस०, महाशय प्र० तिवारी, एन०एम०एस०, अंजनी किशोर श्रीवास्तव, प्र०स० (06 जनवरी 2023 से लगातार अनुपस्थित), जुबैदा खातुन, स्वीपर इनके उपस्थिति कालम में P बनाया गया है, जब बुलाया गया तो यह अनुपस्थित पायी गयीं। कार्यालय स्टाफ द्वारा बताया गया कि यह नहीं आती हैं तथा इनके स्थान पर इनके पति द्वारा सफाई कार्य किया जाता है, यह स्थिति शासकीय नियमों के विपरीत है। जिला कुष्ठ अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि इस संबंध में उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही करते हुए अपनी सुस्पष्ट आख्या 03 दिन के अन्दर प्रेषित करें।
जिला कुष्ठ अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अनुपस्थित कर्मचारियों का आज एवं अंजनी किशोर श्रीवास्तव, प्र०स० का 06 जनवरी से 12 जनवरी तक का वेतन बिना मुख्य विकास अधिकारी के अनुमति से आहरित न करें तथा संबंधित अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी संस्तुति सहित आख्या प्रेषित करें।

AD4A