भाई ने बहन की जान बचाने के लिए 135 फुट गहरे कुएं में कूदा उसके बाद जो हुआ

इस दुनिया में कहा जाता है कि भाई बहन का प्रेम अटूट होता है भाई अपने बहन की रक्षा मरते वक्त तक करता है भाई अपनी बहन को बचाने के लिए अपनी जान के बिना परवाह किए 135 फुट गहरे कुएं में कूद गया जो भाई एक तला छत से नीचे नहीं देखता था वह बहन को बचाने के लिए राशियों के सहारे कुएं में उतर गया राजस्थान के सीकर जिला किस श्रीमाधोपुर से 3 किलोमीटर दूर ढाणी डेरा नाजखला गांव में रहने वाली 14 वर्ष की पायल अपने मां के साथ खेत में चारा काटने गई थी चारा काट कर वापस घर लौट रही थी इसी दौरान उसे सांप दिखाई दिया वह सांप देखने गई तो बिना मुंडेरा के कुएं में गिर गई जिसके बाद पायल के माता ने शोर मचाने लगी शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीण पायल को कुएं से निकालने में असमर्थ दिखे किसी ने पुलिस को फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस 14 वर्षीय पायल को निकालने के लिए रस्सी अन्य सामग्री की व्यवस्था करने में लग गई जिसमें 2 घंटे का समय लगा उधर कुएं में बहन अपने 16 वर्षीय भाई अमित को लाला लाला कहकर आवाज लगा रही थी भाई अमित को अपनी बहन को कुएं में गिरा देख सहन नहीं हुआ ग्रामीणों और पुलिस की मदद से अमित रासी के सहारे 135 फुट कुएं में उतरा और 20 मिनट के बाद अपने बहन पायल को सकुशल कुएं से बाहर निकला पायल के पिता महेंद्र मीठारवाला ने बताया कि बेटी को बचाने के लिए मैं कुएं में उतरने वाला था लेकिन बेटा अमित ने रोक दिया और कहा कि कुएं में में उतर कर बहन को बाहर निकाल लूंगा पिता ने बताया कि बेटा अमित डर की वजह से छत से भी नीचे नहीं देखता था लेकिन बहन को बचाने के लिए कुएं में रसी के सहारे उतर गया वही कुएं से बाहर निकली पायल के सर में और पैर के अंगुली में चोट आई जिसका डॉक्टरों के द्वारा अस्पताल में इलाज किया जा रहा है ।

AD4A