deoria सलेमपुर में प्रसव के बाद प्रसूताओ की हुई मौत परिजन लगा रहे डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

संध्या देवी ,मृतिका की फाइल फोटो

सलेमपुर में एक प्राइवेट अस्पताल पर प्रसव पीड़ा होने के बाद घर वाले महिला को लेकर पहुंचे जहां एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया ऑपरेशन से बच्चा हुआ लेकिन महिला के हालात बिगड़ने लगी
परिवार जन का आरोप है कि हालत बिगड़ते देख डॉक्टर के द्वारा महिला को गोरखपुर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही पीड़ित महिला ने दम तोड़ दी ।
परिवार के शव की लेकर सलेमपुर पहुचे कोतवाली पर रुक कर संबंधित अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग करने लगे थाना अध्यक्ष के द्वारा दोनों महिला के परिवारजनों से तहरीर लेकर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही।

लार थाना क्षेत्र के ग्राम धरपुरा पोस्ट इसरोली थाना लार रहने वाले छोटू यादों की पत्नी संध्या देवी उम्र 25 वर्ष को रविवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर परिजन भर्ती कराए थे ।

दूसरी महिला मईल थाना क्षेत्र के करौता गांव निवासी सर्वजीत पत्नी रिंकू देवी (24) को रविवार रात को 8:00 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुआ जिसके बाद परिवार जन आशा के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर पहुंचे प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया आरोप है कि आसा ने है सलेमपुर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां रात तक 10:00 बजे के करीब महिला का ऑपरेशन हुआ महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया सुबह सोमवार को महिला की हालात बिगड़ने लगी अस्पताल के कर्मियों ने अपने वाहन से महिला को एक निजी अस्पताल में गोरखपुर भिजवा दिया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई ।

AD4A