spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

देवरिया जिला में दो मंजिला मकान भरभरा कर गिरा तीन लोगों की मौत, राहत कार्य जारी

Anchor-लगातार मूसलाधार बारिश होने की वजह से देवरिया जिले के अंसारी रोड में एक दो मंजिला जर्जर मकान भरभराकर गिर गया।जिसमें 4 लोगों की दब गये ।जिसमे एक महिला को किसी तरह निकल लिया गया गया है लेकिन एक मासूम समेत 3 की मौत हो गई।सूचना पाकर पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। बताया जाता है कि यह मकान कुलदीप बरनवाल का है और यहां पर किराए में प्रभावती,,दिलीप,चांदनी पायल रहते थे लेकिन प्रभावती किसी तरह तो यहां से निकल गई तो वही दिलीप चांदनी और पायल की मौत हो गई है। यह घटना तकरीबन 3 बजे रात की बताई जा रही है अंधेरा होने की वजह से राहत कार्य धीरे चल रहा था लेकिन कुछ देर बाद एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर राहत कार्य चलाई जिसमे 3 लोग दबे हुए थे। जिनकी मौत हो गई है

अंकित वर्मा की रिपोर्ट

Popular Articles